सुभाष चंद्र बोस और अमिताभ क्या रिश्तेदार हैं?

नई दिल्ली: बॉलीवुड नायक अमिताभ बच्चन, नेताजी के नाम से मशहूर सुभाष चंद्र बोस और भारत की आजादी के लड़ने वाले व देश के दूसरे प्रधानमंत्री रहे लाल बहादुर शास्त्री का यूं तो कोई कनेक्शन नहीं है, लेकिन अगर ये कहा जाए की ये तीनों शख्सियत आपस में रिश्तेदार हैं तो आपका क्या रिएक्शन होगा. दरअसल, लंदन में हुए एक अध्ययन में यह दिलचस्प बात सामने आई है कि अमिताभ, नेताजी और शास्त्री एक ही परिवार के सदस्य हो सकते हैं. अध्ययन में शोधकर्ताओं ने बंगाली कुलीन कायस्थ परिवारों के इतिहास से लेकर जीन्स तक का विश्लेषण किया.

माना जाता है कि सैंकड़ों साल पहले उत्तर भारत के कन्नौज से पांच कुलीन कायस्तों ने पलायन किया था. उनके साथ ही पांच ब्राह्मणों ने भी पलायन किया और ये सभी पश्चिम बंगाल में जा बसे.

पलायन कर बंगाल में बसने वाले कायस्त बाद में बोस, घोष, मित्रा, दत्ता और गुहा कहलाए. वहीं मुखर्जी, बनर्जी आदि जातियां पलायन करने वाले ब्राह्मणों की वंशज मानी जाती हैं.

अध्ययन के अनुसार यदि पश्चिम बंगाल के बोस और उत्तर प्रदेश के श्रीवास्तव असल में एक ही परिवार का हिस्सा थे, तो इसका अर्थ ये है कि अमिताभ बच्चन, पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री और सुभाष चंद्र बोस आपस में दूर के रिश्तेदार हैं.

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts