लखनऊ: यूूूूपी निकाय चुनाव के नतीजे आने शुरू हो गए हैं. यूपी में 22, 26 और 29 नवंबर को वोटिंग हुई. इस चुनाव में 16 नगर निगम 198 नगर पालिका और 438 नगर पंचायत के लिए वोट डाले गए थे. यूपी निकाय चुनाव के नतीजों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की साख से जोड़कर देखा जा रहा है. उन्होंने इन चुनावों में प्रचार की शुरुआत 14 नवंबर को अयोध्या से की थी, एक महीने में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 26 रैलियां कीं, इस दौरान वो सभी 16 ज़िलों में गए जहां नगर निगम चुनाव हुए. 2012 में मेयर चुनाव में बीजेपी ने 12 में से 10 सीटें जीती थीं.
लाइव अपटेड्स
1: 20 PM वाराणसी और फिरौजाबाद में बीजेपी मेयर उम्मीदवार आगे
12: 35 PM अयोध्या नगर निगम में बीजेपी महापौर के उम्मीदवार ऋषी केश उपाध्याय जीते. आठवें राउंड में 2377 से आगे थे.
12: 20 PM अलीगढ़ में आठवें राउंड के बाद बीजेपी मेयर प्रत्याशी राजीव अग्रवाल 3420 से आगे
11: 50 AM मथुरा में बीजेपी उम्मीदवार मीरा अग्रवाल ड्रॉ से जीतीं, कांग्रेस प्रत्याशी से हुआ था टाई
11: 36 AM यूपी निकाय चुनाव में आम आदमी पार्टी ने खोला खाता, नगर पंचायत की तीन सीटें जीतीं.
11: 27 AM देवरिया के नतीजे
1- नगर पालिका परिषद सदर से भाजपा अलका सिंह आगे !
2- नगर पालिका परिषद बरहज से बसपा के उमा शंकर सिंह आगे !
3- नगर पंचायत बरियारपुर से निर्दल कि उमरावती आगे !
4- नगर पंचायत भटनी से निर्दल के डॉ बलराम आगे !
5- नगर पंचायत रामपुर से सपा की देवंती देवी आगे !
6- नगर पंचायत गौरीबाजार से सपा के नीलेश जायसवाल आगे !
7- नगर पंचायत सलेमपुर से निर्दल के जे पी मद्देशिया आगे !
8- नगर पंचायत भाटपार रानी से सपा के संजय गुप्ता आगे !
9- नगर पंचायत लार से भाजपा के जगदीश यादव आगे
10 नगर पंचायत मझौलीराज से निर्दल के राजू खान आगे !