चुनावी रैलियों का दोहरा शतक बनाने जा रहे नरेंद्र मोदी

अहमदाबाद: गुजरात चुनाव की बढ़ती सरगर्मी के बीच पीएम नरेंद्र मोदी रविवार को दो दिवसीय दौरे पर यहां फिर पहुंच रहे हैं. वह इन दो दिनों में सात रैलियों में संबोधित करेंगे. रविवार को तीन और सोमवार को चार चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे. इससे पहले चुनावी आचार संहिता लागू होने के बाद दो दिनों में आठ रैलियां कर चुके हैं. गुजरात में उनकी कुल मिलाकर ताबड़तोड़ 37 रैलियों का कार्यक्रम है. इस प्रकार गुजरात में सबसे ज्‍यादा चुनावी रैलियां करेंगे.

नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनने के बाद अब तक 17 राज्‍यों में चुनाव हुए हैं. इनमें कुल मिलाकर वह 170 से भी ज्‍यादा रैलियां कर चुके हैं. अब उनमें यदि इन गुजरात की सभी रैलियों को जोड़ दिया जाए तो वह प्रधानमंत्री बनने के बाद चुनावी रैलियों का दोहरा शतक बनाने जा रहे हैं. अभी तक पीएम मोदी ने सबसे ज्‍यादा बिहार में 31 चुनावी रैलियों को संबोधित किया है. उसके बाद महाराष्‍ट्र और यूपी में क्रमश: 27 और 24 रैलियां की हैं. उसके बाद असम  (15), झारखंड  (14), हरियाणा (11) और पश्चिम बंगाल (10) में 10 या उससे ज्‍यादा रैलियां की हैं. पीएम मोदी ने अब तक जिन 17 राज्‍यों में चुनावी रैलियां की हैं, उनमें से नौ में बीजेपी को चुनावी जीत मिली है.

राहुल गांधी का पांचवां सवाल
गुजरात की सियासत में 22 साल का सूखा झेल रही कांग्रेस पार्टी के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गुजरात में महिलाओं को सुरक्षा को लेकर सवाल पूछा है. आपको बता दें कि गुजरात चुनाव प्रचार के दौरान ट्विटर पर राहुल गांधी हर रोज पीएम मोदी से एक सवाल कर रहे है. रविवार को इसी फेहरिस्त का 5वां सवाल पूछते राहुल गांधी ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला किया. राहुल गांधी ने कहा कि गुजरात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहे लेकिन यहां महिलाओं के खिलाफ हो रहे अत्याचारों की लिस्ट छोटी नहीं हुई है.

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts