नई दिल्ली: मशहूर कॉमेडियन और बॉलीवुड एक्टर कपिल शर्मा की दूसरी फिल्म ‘फिरंगी’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म से बॉक्स ऑफिस पर जिस तरह की उम्मीदें की जा रही थीं, वह उस पर खरी नहीं उतरी. जी हां, इस फिल्म ने पहले महज 2.10 करोड़ रुपये की कमाई की है.
फिल्म विश्लेषक तरण आदर्श ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. इससे पहले शुक्रवार को इस फिल्म की विदेश में पहले दिन की कमाई के आंकड़े सामने आ थे. कपिल की ‘फिरंगी’ विदेश में कुल 62 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई थी और पहले दिन इसने 57.13 लाख रुपये की कमाई की थीकुल मिलाकर देखा जाए, तो बजट के हिसाब से फिल्म की पहले दिन की कमाई इतनी भी बूरी नहीं है. शनिवार और रविवार के आंकड़े आने के बाद ही इस पर कुछ कहा जा सकता है. वैसे इस फिल्म से कपिल शर्मा को काफी उम्मीदें हैं. बता दें, इस फिल्म में कपिल के साथ इशिता दत्ता लीड रोल में हैं और मोनिका गिल ने भी फिल्म में अहम भूमिका निभाई है.
फिल्म की कहानी 1920 की पृष्ठभूमि पर आधारित है और इसमें कपिल मंगे का किरदार निभा रहे हैं जिसे एक गोड गिफ्ट मिला होता है. वह लोगों की कमर पर लात मार कर उनका कमर दर्द दूर कर देता है. इसी तरह उसकी मुलाकात अंग्रेज पुलिस से होती है और वह उनकी कमर का दर्द भी ऐसे ही मिनटों में दूर कर देता है. इसके बाद उसकी सरकारी नौकरी लग जाती है और तभी कहानी में ट्विस्ट आ जाता है.
बता दें, इस फिल्म को कपिल के प्रोडक्शन हाउस द्वारा प्रोड्यूस किया गया है और फिल्म का निर्देशन राजीव ढींगरा ने किया है. इस साल कपिल काफी वक्त तक विवादों में रहे हैं. साल की शुरुआत में सुनील ग्रोवर के साथ हुए झगड़े के बाद से ही कपिल ने कई सारी परेशानियों का सामना किया. कई बार शो की शूटिंग कैंसिल हुई तो वह काफी बीमार भी रहे. हालांकि, अब कपिल पहले से ठीक हैं और दोबारा अपने शो की वापसी की तैयारी कर रहे हैं.
.