दिल्ली में चोरों के हौसले किस कदर बुलंद है, उसकी बानगी बीती रात पहाड़गंज में हुई वारदात से पता चलता है. चोरों ने एक ही रात में चार दुकानों के शटर तोड़ कीमती सामान और लाखों रुपये कैश चुरा लिए. चोरी की यह वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है.
सबसे रोचक यह है कि एक ही दुकान को उसी रात एक घंटे बाद ही चोरों के दूसरे गिरोह ने निशाना बना डाला. पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी है. लेकिन लगातार हो रही चोरियों के चलते इलाके में लोग डरे हुए हैं.
सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि चोर पहाड़गंज के एक एक्सपोर्ट कंपनी के दफ्तर में जमकर तोड़-फोड़ कर रहे हैं. चोरी करने के बाद चोरों ने बड़े इत्मिनान से चोरी की चीजें आपस में बांटीं. हिस्से बांटने के दौरान उनके बीच थोड़ी गहमा-गहमी भी होती है.
सबसे रोचक यह रहा कि इन चोरों के जाने के एक घंटे बाद ही चोरों का दूसरा गिरोह भी इसी दफ्तर में दाखिल होता है. वे भी चारों ओर कीमती सामान तलाशते हैं, लेकिन उनके हाथ सिर्फ एक लैपटॉप लगा. कंपनी के मालिक ने दूसरे दिन जब दुकान खोली तो उन्हें चोरी होने का पता चला और पुलिस को सूचित किया गया.
चोरों के गिरोह ने इस दफ्तर के अलावा उसी रात उसी इलाके में तीन और दुकानों के शटर तोड़े, हालांकि वहां उनके हाथ कुछ खास नहीं लगा. चोरी की इस वारदात से इलाके में डर का माहौल बन गया है, क्योंकि चोरों के पास हथियार भी देखे गए हैं.
रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के अनुसार, पिछले एक महीने में इलाके में चोरी की 30 से 40 घटनाएं हो चुकी हैं. एसोसिएशन का कहना है कि हर बार पुलिस से शिकायत की जाती है, लेकिन पुलिस पैट्रोलिंग न होने के कारण चोरों में कोई डर नहीं है और वे लगातार चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं.
गौरतलब है कि पहाड़गंज में होटल का कारोबार काफी है और होटल मालिकों का कहना है कि चोरी की लगातार हो रही घटनाओं के चलते यहां आने वाले पर्यटकों पर असर पड़ सकता है, क्योंकि हथियारबंद बदमाश बेखौफ होकर इलाके में रात के वक्त घूमते रहते हैं.