गोपालगंज से लश्कर-ए-तैयबा का एक संदिग्ध एजेंट गिरफ्तार,खुद को बताया NSUI का लीडर

गोपालगंजः राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की एक टीम ने बिहार के गोपालगंज से प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के एक संदिग्ध एजेंट को गिरफ्तार किया है. गोपालगंज के पुलिस अधीक्षक मृत्युजंय कुमार चौधरी ने आईएएनएस को शनिवार को बताया कि एनआईए की एक टीम ने जादोपुर चौक से लश्कर-ए-तैयबा के एक संदिग्ध एजेंट धन्नू राजा उर्फ बेदार बख्त को गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि यह यहां सरैया मोहल्ले में अपने मामा के घर रहता था.

चौधरी ने बताया कि धन्नू मूल रूप से सारण जिले के नगर थाने के अखौर गांव का रहने वाला है. धन्नू राजा एक राष्ट्रीय पार्टी के छात्र संगठन का नेता भी बताया जा रहा है.  चौधरी ने बताया, “एनआईए की टीम ने किसी एक मामले में वाराणसी से लश्कर-ए-तैयबा के एजेंट अब्दुल नईम शेख को गिरफ्तार किया था. उससे पूछताछ के बाद धन्नू राजा का नाम सामने आने के बाद उसकी गिरफ्तारी की गई है.”

उन्होंने कहा कि एनआईए टीम उसे लेकर पटना चली गई है, और उससे अभी पूछताछ कर रही है.  इस गिरफ्तारी के बाद गोपालगंज के सभी थानों को अलर्ट कर दिया गया है.

पटना के एडीजी एस के सिंघल ने बताया, ‘गोपालगंज से गिरफ्तार किया गया धन्नू राजा ने खुद को एनएसयूआई का लीडर बताया था. इसका वेरिफिकेशन किया जाएगा. उसके संबंध आतंकी शेख अब्दुल नईम के साथ भी हैं, जिसे यूपी की राजधानी लखनऊ से गिरफ्तार किया गया था.’

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts