कांग्रेस कर रही मनमोहन सिंह का यूज

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने रविवार को आरोप लगाया कि जब मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री थे तब कांग्रेस ने उनका सम्मान नहीं किया, लेकिन अब गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले राजनैतिक बयान जारी करने के लिए उनका इस्तेमाल कर रही है. गृह राज्य मंत्री ने ट्वीट किया, “कांग्रेस क्यों मनमोहन सिंह को राजनीतिक बयान देने के लिए मजबूर कर रही है? उन्होंने सभी भ्रष्टाचार उनके अधीन किए, लेकिन प्रधानमंत्री के रूप में कभी सम्मान नहीं दिया.”

रिजिजू की यह प्रतिक्रिया मनमोहन द्वारा नोटबंदी और वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) के कार्यान्वयन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करने के एक दिन बाद आई है. सिंह ने शनिवार को सूरत में कहा था, “जीएसटी को बुरी तरह से डिजाइन किया गया और जल्दबाजी में लागू किया गया. नोटबंदी काला धन के खिलाफ बिना किसी तैयारी के छेड़ा गया अधकचरा युद्ध था, जहां उन्होंने (मोदी) हर किसी को चोर के रूप में चित्रित किया, जबकि असली अपराधी इससे अछूते रहे.”

गौरतलब है कि बीते शनिवार को पूर्व प्रधानमंत्री और वरिष्ठ अर्थशास्त्री डॉक्टर मनमोहन सिंह ने शनिवार को सूरत में एक सवाल के जवाब के बहाने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष किया है. मनमोहन सिंह से जब पूछा गया कि पीएम मोदी की तरह आप लोगों को अपनी पुरानी निजी जिंदगी के बारे में क्यों नहीं बताते हैं? इसके जवाब में मनमोहन सिंह ने कहा, ‘मैं अपनी निजी जिंदगी को सार्वजनिक नहीं करना चाहता, मैं नहीं चाहता कि मेरे सादगी भरे जिंदगी पर देश में कोई रहम खाए. मैं इस मामले में पीएम नरेंद्र मोदी से प्रतियोगिता नहीं करना चाहता.’

पीएम मोदी और बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह गुजरात चुनाव प्रचार के दौरान कई बार कह चुके हैं कि उनके जैसा गरीब इंसान बीजेपी जैसी पार्टी में ही इस पद तक पहुंच सकता है, कांग्रेस में नहीं. इसके जवाब में कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता हाल के दिनों में लगातार कह रहे हैं कि कांग्रेस पार्टी ने मनमोहन सिंह को प्रधानमंत्री के पद तक पहुंचाया है, जबकि वे भी बेहद गरीब परिवार से आते हैं. कांग्रेस लगातार कह रही है कि मनमोहन सिंह कभी भी जनसभाओं में अपनी गरीबी वाले दिनों को बयां नहीं करते हैं. 14वें गुजरात विधानसभा के लिए मतदान 9 और 14 दिसंबर को होना है.

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts