विद्या बालन ने ‘सुुलु’ बन किया कफ सीरप को प्रमोशन

नई दिल्‍ली: विद्या बालन को उनकी फिल्‍म ‘तुम्‍हारी सुलु’ के लिए काफी तारीफें मिल रही हैं. रविवार को इस फिल्‍म को स्‍टार स्‍क्रीन अवॉर्ड्स में कई अवॉर्ड भी मिले. लेकिन इन सारी खुशखबरियों की बीच विद्या के लिए एक बुरी खबर भी आई है. हमारी सहयोगी साइट इंडिया डॉट कॉम ने मिड-डे के हवाले से खबर दी है कि फूड एंड ड्रग असोसिएशन ने विद्या को कफ सीरप प्रमोट करने के लिए नोटिस भेज दिया है. बता दें कि विद्या बालन ने इस फिल्‍म में एक लेट नाइट रेडियो जॉकी की भूमिका निभायी है.

ऐसे में अपनी फिल्‍म के प्रमोशन के दौरान विद्या अपने किरदार में कफ सीरप का प्रमोशन करती दिख रही हैं. इसी प्रमोशन पर एफडीए की टेडी नजर गई है. अपने इस विज्ञापन में विद्या कहते हुए नजर आती हैं, ‘सुलु के हर सफर में उसका साथी, ‘टोरेक्‍स’ कफ सीरप हो तो अलविदा खांसी.’ ऐसे में मिड-डे की खबर के अनुसार मिडिकल एक्टिविस्‍ट डॉ तुषात जगताप ने एफडीए को इसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.

जगताप का कहना है, ‘अगर कोई दवा, जिसे सिर्फ डॉक्‍टर के प्र‍िस्क्रिप्‍शन से ही दिया जा सकता है, उसे इस तरह से प्रचारित नहीं किया जा सकता. डॉक्‍टर इसे देते समय मरीज की उम्र, डोज कितनी देनी है, दवा कैसे लेनी है जैसी चीजें देखकर ही इस दवा को प्रिस्‍क्राइब करते हैं. वहीं इसी रिपोर्ट के अनुसार एफडीए कमिश्‍नर का कहना है, ‘हम कफ सीरप का प्रमोशन करने के लिए फिल्‍म के प्रमोशन हाउस को एडवाइसरी नोटिस भेजेंगे. यह प्रोड्यूसर की जिम्‍मेदारी है कि वह दवाओं को इस तरह से प्रमोट न करे. हम उन्‍हें कहेंगे कि वह इस विज्ञापन के साथ यह संदेश भी दें कि यह दवा सिर्फ डॉक्‍टर के प्रिस्‍क्र‍िप्‍शन पर ही दी जा सकती है.’

बता दें कि पिछले हफ्ते रिलीज हुई तुम्‍हारी सुलु में विद्या बालन एक सामान्‍य ग्रहणी के किरदार में नजर आई हैं, जो कई सपने देखती है और उसका एक ही कहना है, ‘मैं कुछ भी कर सकती है.

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts