जो जमानत पर है उसे अध्यक्ष बना रही है कांग्रेस – पीएम मोदी

नई दिल्लीः गुजरात चुनाव में  में अपनी मैराथन रैलियों के जरिए बीजेपी के प्रचार में जुटे पीएम मोदी की आज (4 दिसंबर) को 4 रैलियां होनी है. पीएम मोदी ने आज (4 दिसंबर) अपनी पहली रैली वलसाड़ के धरमपुर में की. इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा गुजरात का अपमान किया है. पीएम मोदी ने कहा कि मोररजी देसाई ने सरकार बनाने की बत कही तो इंदिरा गांधी ने उन्हें जेल भेज दिया. पीएम मोदी ने कहा कि गुजरात को लूटने वालों को ना लूटने देंगे ना बर्दाश करेंगे. पीएम मोदी ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस की आंखों में शर्म नहीं है, उसने उस व्यक्ति को अध्यक्ष बनाया है जो जमानत पर है.

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता खुद मानते है कि कांग्रेस पार्टी नहीं है कुनबा है. पीएम मोदी ने कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के उस बयान को भी जनता के सामने रखा जिसमें उन्होंने कहा था कि जब जहांगीर ने सत्ता छोड़ी तो उनका बेटा शाहजहां सत्ता पर बैठा था. पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस को उनका औरंगजेब राज मुबारक हो. पीएम मोदी ने कहा कि पहले से पता था कि बादशाह की औलाद ही गद्दी पर बैठेगी. पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी जातिवाद के नाम पर लोगों को लड़ाने का काम करती है. आदिवासियों को सवर्णों से लड़ना हो या गांववालों को शहर वालों से लड़ने का काम हो, कांग्रेस को यही सुहाता है.

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने कोयला, टूजी, हेलीकॉप्टर स्कैम से लेकर हर जगह घोटाले किए. पीएम मोदी ने कहा कि नोटबंदी से सबसे ज्यादा दिक्कत कांग्रेस को है. मोदी ने जनता से पूछा कि क्या आपको नोटबंदी से कोई दिक्कत हुई? पीएम मोदी ने कहा मैंने नोटबंदी आपके लिए की लेकिन आपको दिक्कत नहीं है, देश के ईमानदार आदमी को दिक्कत नहीं हुई है. लेकिन कांग्रेस को इतनी दिक्कत हुई कि मुझे दिन रात कोस रही है. क्योंकि उनका कालाधन बेकार हो गया. पीएम मोदी ने कहा कि हम देश के हर गरीब को लूटने वाले को सजा देंगे.

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस नोटबंदी से इसलिए परेशान है क्योंकि हरे-हरे नोटों की खेती कांग्रेस ने की है. हमारे देश की पाई-पाई पर देश के गरीबों का हक है. पीएम मोदी ने कहा कि देश के गरीबों के लिए काम करने की जिम्मेदारी मोदी ने संभाली है.

लड़वाने का काम करती है कांग्रेस
पीएम मोदी ने कहा कि 2001 से पहले गुजरात के गांवों में स्कूल ही नहीं थे. पीएम मोदी ने कहा कि 2002, 2007, 2012 के चुनावों को याद करो. कांग्रेस बीजेपी को सांप्रदायिक और मुस्लिम विरोधी बताती थी. लेकिन अब गुजरात का मुसलमान भी कांग्रेस को समझ गया है. पीएम मोदी ने कहा कि क्या आपने

ओबीसी विरोधी है कांग्रेस
ओबीसी आरक्षण के मामले पर पीएम मोदी ने कहा कि जब यूपीए की सरकार थी तो लोग ओबीसी कमीशन बनाने के लिए तत्कालीन पीएम मनमोहन सिंह के पास गए लेकिन उन्होंने कुछ नहीं किया. अब हमारी सरकार ने ओबीसी कमीशन बनाया है. पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस की सरकार ओबीसी विरोधी है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की केंद्र में सरकार थी तो उसने ओबीसी कमीशन को संवैधानिक दर्जा क्यों नहीं दिया. पीएम मोदी ने कहा कि गुजरात की जनता को चाहिए कि वह ओबीसी विरोधी कांग्रेस पार्टी को कड़ी सजा दे.

सोमवार(4 दिसंबर) दिन प्रधानमंत्री मोदी वलसाड के धरमपुर के बाद सौराष्ट्र के भावनगर, जूनागढ़ एवं जामनगर में रैलियों को संबोधित करेंगे. आपको बता दें कि प्रधानमंत्री ने 27 और 28 नवंबर को सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात में आठ रैलियों को संबोधित किया था. गुजरात विधानसभा की 182 सीटों के लिए नौ और 14 दिसंबर को दो चरण में मतदान होंगे और मतों की गणना 18 दिसंबर को की जाएगी. पहले चरण में सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात के 89 सीटों पर मतदान होंगे.

गौरतलब है कि चुनावी आचार संहिता लागू होने के बाद से अब तक दो दिनों में पीएम मोदी आठ रैलियां कर चुके हैं. जबकि चुनाव आचार संहित लागू होने से पहले पीएम ने गुजरात में 16 कार्यक्रम किए थे. नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनने के बाद अब तक 17 राज्‍यों में चुनाव हुए हैं. इनमें कुल मिलाकर वह 170 से भी ज्‍यादा रैलियां कर चुके हैं.

अब उनमें यदि इन गुजरात की सभी रैलियों को जोड़ दिया जाए तो वह प्रधानमंत्री बनने के बाद चुनावी रैलियों का दोहरा शतक बनाने जा रहे हैं. अभी तक पीएम मोदी ने सबसे ज्‍यादा बिहार में 31 चुनावी रैलियों को संबोधित किया है. उसके बाद महाराष्‍ट्र और यूपी में क्रमश: 27 और 24 रैलियां की हैं. उसके बाद असम  (15), झारखंड  (14), हरियाणा (11) और पश्चिम बंगाल (10) में 10 या उससे ज्‍यादा रैलियां की हैं. पीएम मोदी ने अब तक जिन 17 राज्‍यों में चुनावी रैलियां की हैं, उनमें से नौ में बीजेपी को चुनावी जीत मिली है.

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts