यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के शहर गोरखपुर में सबसे ऊंचा तिरंगा लहराने की कवायद शुरू हो चुकी है. जिला प्रशासन इसकी तैयारी में जुट गया है. बता दें कि इस योजना के तहत शहर के किसी ऐसे चौराहे या स्थान पर तकरीबन 250 फीट ऊंचे पोल पर तिरंगा फहराने की योजना है.
एक अनुमान के मुताबिक, इस ऊंचाई पर लगने वाले इस झंडे को साफ मौसम में 15 किलोमीटर दूर से देखा जा सकेगा. वहीं पूर्वाचल के साथ-साथ आसपास के जिलों के लोगों के लिए यह पयर्टन का केंद्र भी होगा.
बातचीत में एसपी सिटी विनय कुमार सिंह ने बताया कि तिरंगा लगाने के लिए जगह के चयन को लेकर डीएम राजीव रौतेला ने बीते दिनों अधिकारियों के साथ शास्त्री चौक, पैडलेगंज चौराहा तथा रामगढ़ताल झील के पास स्थल का निरीक्षण किया था.
इस दौरान अधिकारियों ने सभी बिंदुओं पर गहनता से पड़ताल की थी. हालांकि स्थान को लेकर अभी कोई निर्णय नहीं हो सका है. वहीं सूत्रों की मानें तो स्वयंसेवी संस्था से जुड़े शहर के सम्मानित लोग भी जिला प्रशासन की इस कवायद में जुड़ गए हैं. बताया जा रहा है कि शहर के नामी उद्योगपति ने जिला प्रशासन के सामने झंडा लगाने में अपना सहयोग देने की बात रखी है.
इस मामले में गोरखपुर के डीएम राजीव रौतेला से इनके सरकारी CUG नंबर पर बातचीत का प्रयास किया गया, लेकिन उनसे बात नहीं हो पाई. गोरखपुर के अपर मुख्य नगर अधिकारी डीके सिन्हा ने बताया कि हमने गाजियाबाद में 225 फीट ऊंचा झंडा लगवाया था.
वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ के शहर में 250 फीट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज लगाने को लेकर डीएम के नेतृत्व में बैठक की गई थी. उन्होंने बताया कि जल्द ही डीएम साहब बैठक करके अंतिम फैसला लेंगे कि किस स्थान पर इस झंडे को लगना है.