पहले प्यार, फिर शादी और अब दुश्मनी. ये कहानी रांची के एक युवक-युवती की है. आज दोनों एक-दूसरे के इस कदर दुश्मन बन गये हैं कि दोनों एक-दूसरे को कानून की चौखट तक ले आए हैं.
रामगढ़ के चरही की रहने वाली सपना (काल्पनिक नाम) का आरोप है कि निजी फाइनेंस कंपनी में काम करने वाले बसंत सिंह (काल्पनिक नाम) ने उसका अपहरण कराया और दबाव देकर कोर्ट मैरेज की. साथ ही हथियार के बल पर रांची के एक मकान में बीस दिन तक जबरन रखा. बाद में दहेज के रूप में चौदह लाख रुपया की मांग रखी.
सपना ने इस सिलसिले में रांची के लालपुर थाने में राहुल पर केस दर्ज कराया, तो बसंत के माता-पिता ने भी चुटिया थाना पहुंचकर अपने बेटे के बचाव में सनहा दर्ज कराया है. इनकी माने तो सपना रेंट पर घर खोजने के लिए रांची आई थी. इसी दौरान दोनों में मुलाकात हुई. दोनों एक-दूसरे के करीब आए और शादी कर ली.
बसंत के माता-पिता के मुताबिक सपना को कुछ लोग गुमराह कर रहे हैं. दहेज की कभी मांग नहीं की गई. उल्टे सपना के पिता की तबीयत खराब होने पर बतौर मदद पचास हजार रुपया दिया गया.
पुलिस के लिए ये मामला इसलिए भी पेंचिदा हो गया है क्योंकि इसका संबध दो अलग-अलग थानाक्षेत्रों से है. इन सबके बीच दोनों के घरवाले खुद को पीड़ित बता रहे हैं. लेकिन चौंकाने वाली बात ये है कि बसंत के परिवार के लोग सपना पर कोई भी आरोप नहीं लगा रहे. वहीं सपना भी लाख जबर्दस्ती की बात कहे, पर शारीरिक संबंध से इनकार कर रही है. यही वजह है कि पुलिस उसकी मेडिकल जांच नहीं करा रही है.
मामले में नया मोड़ तब आ गया जब एक मंत्री के भांजे का नाम इस सिलसिले में सामने आया. रांची पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है.सबके मन में बस यही सवाल है कि आखिर एक महीने की शादी क्यों बदली दुश्मनी में ?