हरियाणा में नहीं होगी पूर्ण शराबबंदी: CM खट्टर

हरियाणा में शराब पूरी तरह से बंद नहीं होगी. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ये बात पटना में कही. हालांकि, उन्होंने कहा कि जो पंचायत शराब बंदी चाहती है, वहां शराब नहीं बिकेगी.

बता दें कि गुजरात और बिहार में शराब पर पूरी तरह से बैन लगा हुआ है. शराब बिक्री पूरी तरह से बंद है. हालांकि, अब हरियाणा में भी शराबबंदी की मांग उठ रही है. लेकिन मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हरियाणा में पूरी तरह से शराबबंदी पर से इनकार किया है.

सीएम ने कहा कि जो पंचायते लिखकर देंगी उस पर विचार किया जाएगा लेकिन पूरी तरह से शराब पर बैन नहीं लगाया जाएगा. वहीं सीएम मनोहर लाल ने गुजरात चुनाव में बीजेपी की जीत का भी दम भरा मुख्यमंत्री मनोहर लाल बिहार के उप-मुख्यमंत्री सुशील मोदी के बेटे की शादी में शामिल होने बिहार पहुंचे थे.
इस दौरान सीएम मनोहर लाल ने पटना सिटी का दौरा किया और तख्त श्री हरिमंदिर साहिब पहुंचकर माथा टेका. वहीं दशमेश पिता श्री गुरु गोविन्द सिंह जी महाराज के प्रतीक चिन्ह और अश्त्र-शस्त्र का दर्शन कर गुरु से देश और प्रदेश में अमन-चैन की कामना की.

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts