मुंबई में सोमवार को एक बड़ा रेल हादसा होने से टल गया. पनवेल-सीएसटी उपनगरीय ट्रेन के चालक ने पटरियों पर लोहे की छड़ें देखकर ट्रेन समय से रोक दी.
अधिकारियों ने बताया कि यह घटना सुबह करीब साढ़े सात बजे की है. चालक अनुराग शुक्ला ने पटरियों पर लोहे की दो छड़ें देखकर ट्रेन रोक दी.
सीएसटी रेलवे पुलिस घटना की जांच कर रही है. पुलिस के अनुसार संभव है कि पटरियों के पास काम कर रहे कर्मचारियों ने गलती से छड़ें पटरियों पर छोड़ दी हों.
एक अधिकारी ने बताया कि यह भी हो सकता है कि कबाड़ चोर पटरियों पर छड़ छोड़कर भाग गए हों.
इस सिलसिले में एक मामला दर्ज कर विभिन्न पहलुओं से जांच की जा रही है.