पेट्रोल और डीजल 10 रुपये करेंगे सस्ता, बिजली बिल होगा आधा, युवाओं को स्मार्टफोन : कांग्रेस का घोषणापत्र जारी

नई दिल्ली: गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने सोमवार को अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया. घोषणापत्र में कई लोक-लुभावन वादे किए गए हैं. कांग्रेस के घोषणापत्र में कहा गया है कि अगर वे गुजरात में सत्ता में आए तो राज्य में पेट्रोल-डीजल के दाम 10 रुपए तक कम कर देंगे. साथ ही राज्य में बिजली का बिल आधा करने का भी वादा किया है. युवाओं को लुभाने के लिए कांग्रेस ने वादा किया है कि गुजरात के हायर एजुकेशन के छात्रों को स्मार्ट फोन और लैपटॉप दिए जाएंगे.

कांग्रेस के घोषणापत्र की 10 बातें

1. गुजरात के 25 लाख बेरोजगार युवाओं के लिए 32000 हजार करोड़ का पैकेज आंवटित करेंगे. हर बेरोजगार युवा को 4000 रुपए भत्ता दिया जाएगा.
2. गुजरात में संविदा पर भर्तियां बंद की जांएगी. फिलहाल जो लोग संविदा पर सरकार के लिए काम कर रहे हैं, उन्हें स्थाई किया जाएगा.
3. महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराध को निपटाने के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट बनाया जाएगा.
4. हायर एजुकेशन के छात्रों को स्मार्टफोन दिए जाएंगे.
5. पेट्रोल और डीजल के दाम 10 रुपए प्रति लीटर कम किए जाएंगे.
6. राज्य में बिजली की दरें आधी की जाएंगी.
7. पाटीदार समाज के लोगों को शिक्षा और नौकरी में बराबर के अवसर मुहैया कराए जाएंगे.
8. एससी, एसटी और ओबीसी को मिल रहे आरक्षण में कोई छेड़छाड़ नहीं किया जाएगा.
9. किसानों को 16 घंटे बिजली मुहैया कराई जाएगी.
10. किसानों को अधिकतम लोन मुहैया कराए जाएंगे.

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts