नई दिल्ली : श्रीलंका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज से टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान विराट कोहली को पहले ही आराम दिया जा चुका है. अब उन्हें श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज से भी आराम दे दिया गया है. उनकी जगह टीम की कप्तान वनडे टीम में कप्तानी करने वाले रोहित शर्मा करेंगे. इसके अलावा टी 20 के लिए घोषित टीम इंडिया में में तीन नए चेहरों को पहली बार मौका दिया गया है. टीम में पहली बार जगह पाने वाले खिलाड़ी हैं वॉशिंगटन सुंदर, दीपक हुड्डा और बासिल थंपी. इसके अलावा तेज गेंदबाज जयदेव उनदकट की भी टीम में वापसी हुई है.
जयदेव उनदकट इससे पहले जिंबाब्वे दौरे पर टीम इंडिया का हिस्सा रह चुके हैं. वॉशिंगटन सुंदर बल्लेबाजी के साथ साथ गेंदबाजी में हाथ दिखा सकते हैं. केरल के तेज गेंदबाज बासिल थंपी को भी पहली बार टीम में जगह दी गई है. दिनेश कार्तिक को फिर से टीम में मौका दिया गया है. श्रीलंका और टीम इंडिया के बीच पहला टी20 मैच 20 दिसंबर को कटक में खेला जाएगा. दूसरा टी20 मैच 22 दिसंबर को इंदौर में और तीसरा टी20 मैच मुंबई में 24 दिसंबर को खेला जाएगा.
इससे पहले आपको बता दें कि बिजी क्रिकेट शेड्यूल की वजह से तैयारी का मौका ना मिल पाने की विराट पहले ही खुले शब्दों में आलोचना कर चुके हैं. उन्होंने साफ शब्दों में कहा था कि इतने जरूरी दौरे के लिए हमें बिल्कुल वक्त नहीं मिल पा रहा है. हमें कम से कम इस दौरे से पहले एक महीने का वक्त मिलना चाहिए. विराट का कहना था कि, कोई भी खिलाड़ी कितना बड़ा हो या कितना भी फिट हो, आराम सभी के लिए जरूरी हैं. खिलाड़ी कोई मशीन या रोबोट नहीं है जो बिना थके काम करता रहेगा. उसे चोट भी लगती और खून भी आता है और थकने पर उसे आराम भी चाहिए. विराट की बिजी शेड्यूल को लेकर नाराजगी ने काफी जोर पकड़ा था.
विराट की इस नाराजगी के समर्थन में कई दिग्गज खिलाड़ी भी आए थे. इसके बाद विराट को पहले वनडे सीरीज और अब टी20 से भी आराम दिया गया है.
श्रीलंका के लिए टी20 टीम : रोहित शर्मा कप्तान, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, दिनेश कार्तिक, एमएस धोनी, हार्दिक पांड्या, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, दीपक हुड्डा, बुमराह, मोहम्मद सिराज, बासिल थंपी, जयदेव उनदकट.