कैंसर के इलाज वाली बायोकॉन, मायलन की दवा को US FDA की मंजूरी

नई दिल्ली: अमेरिकी दवा कंपनी मायलन और बंगलुरु की कंपनी बायोकॉन की लगभग एक दशक पुरानी साझेदारी के सामने आ रही दिक्कतें अब दूर होती नजर आ रही हैं. अमेरिकी एफडीए ने उनकी बायोसिमिलर दवा ट्रैस्टिजमाब को मंजूरी दे दी है. इससे दवा की लॉन्चिंग को लेकर चल रही अटकलेंबाजी बंद हो गई. ओगिवरी ब्रांड नाम की ये दवा ब्रेस्ट कैंसर के इलाज में इस्तेमाल होने वाली स्विस दवा कंपनी रोश की ब्लॉकबस्टर दवा का वर्जन है.

बायोसिमिलर दवाएं बहुत ही जटिल बायोलॉजिक दवाओं की कॉपी होती हैं. बायोसिमिलर दवाओं का असर इनोवेटर वर्जन जैसा ही होता है. दुनियाभर में हर साल 3.16 अरब डॉलर की सेल्स वाली ट्रैस्टिजमाब की बिक्री 2020 तक 10 अरब डॉलर तक पहुंचने का अनुमान है. एनालिस्टों का कहना है कि अमेरिकी एफडीए के अप्रूवल से मायलन की वित्तीय स्थिति मजबूत होगी क्योंकि उसके पास अमेरिका में यह दवा बेचने के एक्सक्लूसिव राइट्स हैं जबकि बायोकॉन की कॉम्प्लेक्स दवाओं के बाजार में पैर जमाने का सपना सच होने जैसा होगा.

अमेरिकी एफडीए के ओंकोलॉजी ड्रग्स एडवाइजरी कमिटी की ओरिजनल प्रॉडक्ट के बायोसिमिलर के हक में 16-0 मतों से फैसला आने के चार महीने बाद मिली है. बायोकॉन ने अपना प्रपोज्ड बायोसिमिलर अमेरिका दवा कंपनी के साथ मिलकर तैयार किया था. एफडीए कमिश्नर स्कॉट गॉटलिब ने कहा एफडीए बड़ी संख्या में बायोसिमिलर दवाओं को मंजूरी दे रहा है जिससे कॉम्पिटिशन को बढ़ावा मिले और हेल्थकेयर की लागत में कमी आए. हम हमारे लिए बड़ी बात है क्योंकि कैंसर जैसी बिमारियों की दवा बहुत महंगी पड़ती हैं.’

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts