बेंगलुरु: कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी (Hd Kumaraswamy) एक टैप सामने आने के बाद विवादों में फंस गए हैं. टैप में वह किसी को उनकी पार्टी के कार्यकर्ता की हत्या के आरोपी को ‘बेरहमी’ मार डालने का आदेश दे रहे हैं. बताया जा रहा है कि शायद वह किसी पुलिस अधिकारी को आदेश दे रहे हैं. एक स्थानीय पत्रकार ने इसका वीडियो क्लिप रिकॉर्ड कर लिया, जिसमें सुना जा सकता है कि वह कह रहे हैं, “वह (JDS नेता प्रकाश) अच्छा इंसान था… मुझे नहीं पता, उसे क्यों मार डाला गया… उन्हें (हत्यारों को) बेरहमी से शूटआउट में मार डालो, कोई दिक्कत नहीं…’
इसके बाद मुख्यमंत्री के करीबी नेताओं का कहना है कि हत्या की जानकारी मिलने के बाद वे दुखी थे और वह उनका गुस्सा था. कुमारस्वामी ने भी टैप को लेकर कुछ ऐसी ही सफाई दी है.