भारतीय कंपनियों ने सितंबर में विदेशी बाजार से 3.28 अरब डॉलर का कर्ज जुटाया

मुंबई: भारतीय कंपनियों ने सितंबर महीने में विदेशी बाजार से 3.28 अरब डॉलर का ऋण जुटाया है. इन कंपनियों में पावर ग्रिड, एक्जिम बैंक और एनटीपीसी शामिल हैं. रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार एचडीएफसी ने रुपये वाले बांडों यानी मसाला बांडों से विदेशी बाजार से 20.1 करोड़ डॉलर या 1,300 करोड़ रुपये जुटाए.

रिजर्व बैंक के आज जारी बाह्य वाणिज्यिक ऋण-विदेशी मुद्रा परिवर्तनीय बांड आंकड़ों के अनुसार सार्वजनिक क्षेत्र की पावर ग्रिड कॉरपोरेशन और एक्जिम बैंक ने विदेशी बाजार से 50-50 करोड़ डॉलर का कर्ज जुटाया. बिजली उत्पादक कंपनी एनटीपीसी ने 35.38 करोड़ डॉलर, इंडियन आयल कॉरपोरेशन ने 30 करोड़ डॉलर और देश की सबसे बड़ी इस्पात कंपनी 35 करोड़ डॉलर जुटाए. जिन अन्य कंपनियों ने ईसीबी के जरिये विदेशी बाजार से धन जुटाया उनमें लार्सन एंड टुब्रो, डसॉल्ट रिलायंस एरोस्पेस, कैडिला हेल्थकेयर, अपोलो टायर्स और बिड़ला कॉरपोरेशन शामिल हैं.

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts