IIT स्टूडेंट को कंपनी ने दिया बंपर पैकेज

वाराणसी/ नई दिल्ली : देश के आईआईटी में प्लेसमेंट की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इस बार आईआईटी बीएचयू (IIT BHU) के छात्र को इस बार का सबसे ज्यादा 1 करोड़ 34 लाख 65 हजार रुपए का सालाना पैकेज मिला है. करीब 1.35 करोड़ रुपए का पैकेज हासिल करने वाले छात्र को माइक्रोसॉफ्ट ने यूएस के लिए चुना है. साल 2016 में सबसे अधिक 1.20 करोड़ का पैकेज ओरेकल कंपनी की तरफ से दिया गया था. आईआईटी बीएचयू के प्लेसमेंट विभाग के अनुसार सर्वाधिक पैकेज पाने वाला मैथ्स एंड कम्प्यूटरिंग का छात्र है.

इस छात्र को कंपनी ने यूनाइटेड स्टेट के रेडमंड शहर में स्थित मुख्यालय में नियुक्ति दी है. छात्र को 2 लाख 14 हजार 600 अमेरिकी डॉलर (करीब 1 करोड़ 34 लाख 65 हजार) का सालाना पैकेज दिया गया है. अपना कोर्स पूरा करने के बाद छात्र रेडमंड शहर जाकर नौकरी ज्वाइन करेगा. आईआईटी बीएचयू के आचार्य सत्येंद्र नाथ बोस छात्रवास में पहले दिन 14 कंपनियों के प्रतिनिधियों ने विभिन्न कोर्सों के 114 छात्रों को जॉब ऑफर किया. प्लेसमेंट सत्र 20 दिसंबर तक चलेगा.

दूसरी तरफ आईआईटी दिल्ली के कंप्यूटर साइंस के एक छात्र को माइक्रोसॉफ्ट ने 1.4 करोड़ रुपए के पैकेज पर हायर किया है. हालांकि इस बात की अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है. माइक्रोसॉफ्ट इस साल के सबसे ज्यादा पैसों पर हायर करने वाली कंपनियों में से एक है. माइक्रोसॉफ्ट इंडिया में प्लेसमेंट पाने वाले स्टूडेंट्स को 34 लाख का पैकेज मिला है.

अमेरिका के लिए छात्रों को हायर करने वाली कंपनियों में माइक्रोसॉफ्ट के अलावा उबर भी शामिल है. उबर ने मुंबई और चेन्नई कैंपस से एक-एक स्टूडेंट का प्लेसमेंट किया है. उबर ने उन्हें 99.8 लाख रुपए का पैकेज ऑफर किया है. इस बार आईआईटी बीएचयू में माइक्रोसॉफ्ट, टॉवर रिसर्च, ओरेकल, उबर, गोल्डमैन, फ्लिप कार्ट, मिंड टिकल, क्वॉलकॉम, इंटेल, बजाज ऑटो, मास्टरकार्ड, ईएक्सएल सर्विस, एप्लाइड मैटेरियल्स जैसी कंपनियों ने छात्रों का साक्षात्कार लिया.

आईआईटी बीएचयू में सबसे कम पैकेज 10 लाख 61 हजार रुपए का रहा. वहीं 10 कंपनियों ने दूसरी शिफ्ट में शाम 4 बजे से रात 11 बजे तक छात्रों का साक्षात्कार लिया. पहले दिन 114 छात्रों में सबसे अधिक गोल्डमैन कंपनी ने 24 छात्रों का चयन किया है. कंपनी ने छात्रों को 31 लाख 50 हजार का पैकेज दिया है. वहीं ईएक्सएल कंपनी ने 19 छात्रों को 11.20 लाख का पैकेज दिया है.

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts