गुजरात चुनावःयूपी से भी कांग्रेस का सफाया हो गया- मोदी

नई दिल्लीः गुजरात चुनाव में पहले चरण की वोटिंग में मात्र पांच दिन बचे और दोनों ही प्रमुख पार्टियों का मैराथन चुनाव प्रचार जारी है. इसी फेहरिस्त में रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन के दौरे पर गुजरात पहुंचे. दक्षिण गुजरात के भरूच में पीएम मोदी ने चुनावी रैली को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा, गुजरात में बीजेपी की आंधी चल रही है. आप एक बटन दबाएंगे तो गुजरात का भाग्य बदल जाएगा. पीएम मोदी ने यूपी निकाय चुनाव में बीजेपी की शानदार जीत और कांग्रेस की बुरी तरह हार पर कहा कि यूपी राजीव गांधी की कर्मभूमि रही है. उत्तर प्रदेश से कांग्रेस के कई प्रधानमंत्री रहे हैं. यूपी के नतीजे आए, क्या हुआ ? कांग्रेस को समझ नहीं आ रहा है कहां जाएं?

कांग्रेस समझ नहीं पा रही है, यूपी से भी कांग्रेस का सफाया हो गया है. उन्होंने कहा कि कच्छ और दक्षिण गुजरात में बीजेपी को लेकर लोगों में खास उत्साह देखने को मिला है. गुजरात में बीजेपी की आंधी चल रही है. आप एक बटन दबाएंगे तो गुजरात का भाग्य बदल जाएगा. पीएम मोदी ने कहा कि गुजरात में भरूच और कच्छ यह दोनों जिले मुस्लिम बहुल है, अगर आप देखेंगे कि राज्य में बीजेपी के कार्यकाल में हुए विकसित जिलों को देखेंगे तो इन दोनों जिलों का ना प्रमुखता से आएगा.

पीएम मोदी ने पूछा कि कांग्रेस सरदार सरोवर बांद क्यों नहीं बनवा पाई? पीएम मोदी ने कहा कि 2018 तक नर्मदा के किनारे सरदार पटेल की मूर्ति का निर्माण हो जाएगा. पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी गुजरात में जातिवाद की सियासत कर रही है. उन्होंने कहा कि गुजरात में कांग्रेस पार्टी बंटवारे की राजनीति कर रही है. पीएम मोदी ने कहा कि भरूच के विकास के लिए कांग्रेस ने क्या किया है.  पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस बीजेपी का विरोध करे यह समझ में आता है लेकिन देश के विकास का विरोध क्यों करे? पीएम मोदी ने कहा कि अहमद पटेल कांग्रेस आलाकमान के सबसे करीबी रहे है लेकिन उन्होंने कभी गुजरात के विकास के लिए कुछ भी नहीं किया.

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के जमाने में गुजरात में कर्फ्यू लगा रहता था. पीएम मोदी ने कहा कि भरूच जिले में ही महीनों कर्फ्यू लगा रहता था. अब शांति और सुरक्षा है. पीएम मोदी ने कहा कि जनता सुरक्षा और सलामती हमारी प्राथमिकता है. पीएम मोदी ने कहा कि गुजरात का विकास और गुजरात की सुरक्षा केवल बीजेपी कर सकती है. पीएम मोदी ने कहा मुझे कांग्रेस से यह परेशानी है कि वह केवल विरोध करने के लिए मेरा विरोध करती है. कांग्रेस बुलेट ट्रेन जैसी परियोजना का विरोध कर रही है, क्योंकि कांग्रेस ने इस तरह के काम की पहल नहीं की थी, इसलिए अब कोई दूसरा कर रहा है तो वह विरोध कर रही है. पीएम मोदी ने कहा कि विकास ही बीजेपी का मंत्र और मकसद है.

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts