जहा एक और यूपी पुलिस की कार्य शैली पर हमेशा सवाल उठते है,वही दूसरी और जनपद एटा पुलिस का सराहनीय कार्य है
एटा पुलिस को मिली सफलता- थाना राजा का रामपुर पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान लूट की योजना बनाते पॉच शातिर बदमाश गिरफ्तार, 4 तमंचे, 17 कारतूस, एक बोलेरो मैक्स गाड़ी तथा नकबजनी में प्रयुक्त औजार बरामद।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री स्वप्निल ममगाईं के निर्देशन में चोरों/लुटेरों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना राजा का रामपुर पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान 5 शातिर बदमाशों को अवैध असलहा-कारतूस, एक बोलेरो मैक्स गाड़ी व नकबजनी में प्रयुक्त औजारों सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है।
दिनांक 28.07.2019 को थाना राजा का रामपुर पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान रुदायन रोड़, शिवाला प्लांट के पास से लूट की योजना बना रहे पॉच शातिर बदमाशों को समय करीब 23.25 बजे 4 तमंचा, 17 जिन्दा कारतूस 315 बोर, नकबजनी में प्रयुक्त औजारों तथा एक बोलेरो मैक्स गाड़ी सहित गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वे सभी लूट, चोरी, पशु चोरी आदि घटनाएं करते हैं, आज वे यहॉ किसी राहगीर को लूटने की योजना बना रहे थे। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना राजा का रामपुर पर अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नामपताः-
1. मनोज पुत्र जोगेन्द्र सिंह निवासी सुकटीखेड़ा थाना जैथरा एटा
2. संजीव उर्फ सन्जू पुत्र इंस्पेक्टर िंसंह निवासी जवाहर नगर थाना जैथरा एटा।
3. हरिओम पुत्र रामनिवास निवासी उपरोक्त
4. सेवेन्द्र उर्फ सेवी पुत्र अमीर िंसंह निवासी उपरोक्त
5. राजीव उर्फ राजू पुत्र बाराम सिंह निवासी उपरोक्त।
अभियुक्त मनोज का आपराधिक इतिहासः-
1. मुअसं- 212/14 धारा 354, 394 भादंवि थाना जैथरा एटा।
बरामदगीः-
1. 4 तमंचे व 17 जिंदा कारतूस 315 बोर।
2. 1 बोलेरो मैक्स पिकअप
3. नकबजनी में प्रयुक्त औजार