जम्मू के टोल प्लाजा में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच एनकाउंटर चल रहा है. सुबह 5 बजे के आसपास यह एनकाउंटर शुरू हुआ.
जम्मू: जम्मू-कश्मीर के नगरोटा में बन टोल प्लाजा पर आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच एनकाउंटर चल रहा है. अब तक सुरक्षाबलों ने 3 आतंकवादियों को मार गिराया है. जबकि एक आतंकी के साथ मुठभेड़ चल रही है. बताया जा रहा है कि 3-4 आतंकवादी ट्रक के जरिए जम्मू-श्रीनगर हाईवे के रास्ते कश्मीर जाने की कोशिश कर रहे थे. इसी दौरान सुरक्षाबलों ने आतंकियो को घेर लिया और फिर मुठभेड़ शुरू हो गई. सुबह 5 बजे के आसपास यह एनकाउंटर शुरू हुआ.
इस मुठभेड़ के बाद जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे को बंद कर दिया गया है. अभी तक 3 आतंकवादियों को ढेर कर दिया गया है. इससे कुछ महीने पहले भी पुलिस ने इसी जगह पर 3 आतंकियो को मार गिराया था.
इससे पहले बुधवार शाम को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादियों ने सीआरपीएफ बंकर पर ग्रेनेड से हमला कर दिया, जिसमें 12 नागरिक घायल हो गए. दरअसल ग्रेनेड लक्षित निशाने से चूक गया और सड़क पर जाकर फट गया, जिसकी चपेट में 12 नागरिक आ गए. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि उन्हें पुलवामा के ककपोरा क्षेत्र में आतंकवादी गतिविधि की सूचना मिली थी और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए.
पुलिस ने कहा, ‘प्रथमदृष्टया जांच से पता चला कि आतंकवादी ने पुलवामा के ककपोरा क्षेत्र में 41 बटालियन सीआरपीएफ के बंकर पर ग्रेनेड से हमला किया. हालांकि ग्रेनेड अपने लक्ष्य को चूक गया और सड़क पर फट गया. इस घटना में, 12 नागरिक घायल हो गए. सभी घायलों को पास के अस्पताल ले जाया गया.’
Jammu and Kashmir: Security tightened in Nagrota; Jammu-Srinagar National Highway closed as encounter started near Ban toll plaza.
(visuals deferred by unspecified time) https://t.co/9yG5I2Zp1J pic.twitter.com/DgZWShWVbU
— ANI (@ANI) November 19, 2020
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक करें