लॉकडाउन: के बीच ₹17121103 खर्च कर परिवारों तक पहुंचाई मदद

जय देवरकोंडा (Vijay Devarakonda) ने इंस्टाग्राम पर अपने गैर-लाभकारी संगठन द देवरकोंडा फाउंडेशन द्वारा पिछले एक महीने में किए गए कार्यो की ‘फाइनल रिपोर्ट’ साझा की

View this post on Instagram

Mummy love ❤️

A post shared by Vijay Deverakonda (@thedeverakonda) on

नई दिल्ली: तेलुगू सुपरस्टार विजय देवरकोंडा (Vijay Devarakonda) ने लॉकडाउन के बीच 17,000 से अधिक मध्यम वर्गीय परिवारों तक आवश्यक सामान पहुंचाए हैं. विजय देवरकोंडा (Vijay Devarakonda) ने इंस्टाग्राम पर अपने गैर-लाभकारी संगठन द देवरकोंडा फाउंडेशन द्वारा पिछले एक महीने में किए गए कार्यो की ‘फाइनल रिपोर्ट’ साझा की. इस संगठन की नींव पिछले साल मार्च में रखी गई थी.

फाउंडेशन ने अब तक सफलतापूर्वक 17723 मध्यम वर्गीय परिवारों तक सहायता पहुंचाई है, जिसमें खाद्य वस्तुओं के साथ आवश्यक सामान भी शामिल रहे हैं. इस नेक कार्य में उन्होंने मिडिल क्लास फंड (एमसीएफ) की मदद से 17,121,103 रुपये खर्च किए हैं.

विजय देवरकोंडा (Vijay Devarakonda) ने अपने ‘मिडिल क्लास फैमिली’ के लिए एक पत्र भी साझा किया. विजय देवरकोंडा (Vijay Devarakonda)ने लिखा, ‘आज से 30 साल बाद मैं 60 साल का हो जाउंगा और आप 30, 40, 50, 60, 70, 80, 90 के हो जाएंगे. यह कोरोना भी एक याद बन जाएगी, यह एक अजीब घटना होगी, जो डरावनी होगी, ये बंदी हमें एक-दूसरे से हाथ मिलाने से रोक रही है, गले लगाने से रोक रही है, जहां एक खांसी की आवाज एक विस्फोट की तरह लग रही है.’

View this post on Instagram

Next up. #WorldFamousLover #WFLFirstLook

A post shared by Vijay Deverakonda (@thedeverakonda) on

पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे  और शेयर करें

Idea TV News:- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें  पर लाइक और  पर फॉलो करें

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts