Lok Sabha Election phase 4 Voting LIVE: चौथे चरण के लिए मतदान शुरू, 10 राज्यों की 96 सीटों पर हो रही वोटिंग

Lok Sabha Election phase 4 Voting LIVE: 10 राज्यों की 96 सीटों पर मतदान आज, थोड़ी देर में शुरू होगी वोटिंग

नई दिल्ली: Lok Sabha Election Phase 4 Voting: लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए आज मतदान होने जा रहा है, इस चरण में देश के 10 राज्यों की कुल 96 लोकसभा सीटों के लिए वोटिंग होगी. चौथे चरण में कुल 1717 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. इनमें पांच केंद्रीय मंत्री, एक पूर्व मुख्यमंत्री, दो क्रिकेटर और एक अभिनेता का नाम भी शामिल है. मतदान का समय सुबह 7 बजे शुरू होगा. मतदाता अपने मत का प्रयोग शाम 6 बजे तक कर सकेंगे.

मतदान से पहले तेलंगाना के पोलिंग बूथ पर भी मॉक पोल

Lok sabha chunav 2024 updates: लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए मतदान शुरू होने जा रहा है. इससे पहले पोलिंग कर्मचारियों ने मतदान केंद्रों पर मॉक पोल किया. तेलंगाना के महबूबनगर के मतदान केंद्र पर भी मॉक पोल देखने को मिला. महबूबनगर लोकसभा क्षेत्र के जिला परिषद बॉयज़ हाई स्कूल, कोडंगल के केंद्र संख्या 237 पर मॉक पोल किया गया. बता दें कि इस सीट से कांग्रेस के चल्ला वामशी चंद रेड्डी और बीजेपी के डीके अरुणा चुनावी मैदान में हैं. जबकि बीआरएस के मन्ने श्रीनिवास रेड्डी को यहां से टिकट दिया है. जो इस सीट से मौजूदा सांसद भी हैं.

ओडिशा के मतदान केंद्र पर भी तैयारियां जारी

Lok Sabha Election Phase 4 Update: मतदान से पहले चुनावी काम में लगे अधिकारी और कर्मचारियों ने मॉक पोल किया. ओडिशा के भवानीपटना विधानसभा क्षेत्र और कालाहांडी लोकसभा क्षेत्र में भी मतदान केंद्र संख्या 136 पर मॉक पोल किया गया. बता दें कि ओडिशा में लोकसभा चुनाव के साथ-साथ विधानसभा चुनाव भी हो रहे हैं. राज्य में कुल 21 संसदीय क्षेत्र और 147 विधानसभा सीट हैं. चौथे चरण में राज्य की 4 संसदीय सीटों और 28 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग होगी. कालाहांडी लोकसभा सीट से कांग्रेस की द्रोपदी माझी, बीजेपी की मालविका देवी और बीजेडी के लंबोदर नियाल चुनावी मैदान में हैं.

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts