केंद्रीय कैबिनेट की बैठक आज सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर होगी. इस बैठक में कई महत्वपूर्ण मसले पर फैसले लिए जा सकते हैं. रबी फसलों की एमएसपी पर भी आज होने वाली कैबिनेट की बैठक में फैसले लिए जा सकते हैं.
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज सुबह 10.30 बजे केंद्रीय कैबिनेट की बैठक होगी. बैठक का आयोजन प्रधानमंत्री आवास में किया जाएगा. कैबिनेट की बैठक में कुछ महत्वपूर्ण फैसले लिए जा सकते हैं जिसमें रबी फसलों की न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर फैसला संभव है.
बता दें कि इससे पहले 15 अक्टूबर को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक हुई थी. इस बैठक में केंद्रीय कर्मचारियों को एक बड़ी सौगात देते हुए मोदी सरकार ने महंगाई भत्ता में पांच फीसदी का इजाफा किया था. महंगाई भत्ता में इस इजाफे का लाभ सरकार ने इस साल के जुलाई महीने से ही देने का निर्णय लिया है.
बता दें कि केंद्र सरकार किसी मसले पर फैसले लेने के लिए कैबिनेट की बैठक करती है. प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में सर्वसम्मति से फैसले लिए जाते हैं. कैबिनेट की बैठक के बाद सरकार के कोई मंत्री बैठक में लिए गए फैसले की जानकारी देने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हैं.