NTPC हादसे में घायल चश्मदीद ने बताया, ‘पहले बॉयलर हिलने लगा, और फिर विस्फोट हो गया’

रायबरेली: उत्तर प्रदेश के रायबरेली में बने सरकारी NTPC प्लान्ट में हुए बॉयलर विस्फोट में दो दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है, और करीब 100 लोग बुरी तरह झुलसे हुए लोग अस्पताल में दाखिल हैं, जिनमें से कुछ मौत से जूझ रहे हैं. प्लान्ट में कुछ ही महीने पहले चालू हुए पॉवर जेनरेटिंग यूनिट में घायल हुए एक चश्मदीद ने अस्पताल में बताया, ‘वहां ज़ोरदार विस्फोट हुआ, और चारों तरफ अंधेरा छा गया…’ ऊंचाहार स्थित यह प्लान्ट 30 साल पुराना है, लेकिन बॉयलर का पाइप फटने की घटना 500 मेगावॉट क्षमता वाले पॉवर जेनरेटिंग यूनिट में हुआ, जो इसी साल मार्च में चालू हुआ था.

ख़बरों के मुताबिक, वहां काम करने वाले कुछ लोगों को बॉयलर में बन रहे दबाव का अंदाज़ा हो गया था, लेकिन यह पता नहीं चल पाया है कि विस्फोट से पहले लोगों को सुरक्षित निकालने का वक्त मिल पाया था नहीं. विस्फोट के तुरंत बाद वहां आग लग गई, और चारों ओर धूल का ज़बर्दस्त गुबार पैदा हो गया था, जिससे राहत कार्यों मुश्किल हो गया था. अस्पताल में दाखिल एक घायल ने बताया, “हम लोग 80-90 मीटर की दूरी पर थे… बॉयलर ने हिलना शुरू कर दिया था, और फिर विस्फोट हो गया… गैस में विस्फोट हुआ… बहुत-से लोग बेहोश हो गए…”

NTPC ने एक बयान में कहा है, ‘अचानक असामान्य आवाज़ हुई, और एक जगह से गर्म गैसें और भाप निकली, जिससे आसपास काम कर रहे लोग प्रभावित हुए…’ कई घंटे तक राहत कार्य जारी रहने के बाद भी आशंका थी कि कुछ काम करने वाले अब भी यूनिट के भीतर फंसे हो सकते हैं.प्लान्ट को बुधवार को ही बंद कर दिया गया था, लेकिन वरिष्ठ अधिकारी संजय कुमार खत्री ने गुरुवार को कहा, “राहत कार्य अब भी जारी है…” रायबरेली कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का चुनाव क्षेत्र है, और प्लान्ट का दौरा करने और घायलों से मुलाकात करने के लिए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने गुजरात का अपना चुनावी दौरा बीच में खत्म कर दिया.

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts