बालासोर के करीब ट्रेन दुर्घटना होने के कारण अबतक 50 लोगों की मौत और 200 से अधिक लोगों के घायल होने की सूचना मिल रही है। इस बीच रेलवे ने लोगों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है।
Odisha Train Accident: ओडिशा के बालासोर में कोरोमंडल एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण कई लोगों के मौत की सूचना सामने आई है। शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस के लिए दक्षिण पूर्व रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। बता दें कि चेन्नई से हावड़ा जा रही यह ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो गई है, जिसमें अबतक 50 यात्रियों के मौत की खबर मिल रही है। वहीं करीब 200 से अधिक यात्री घायल हो सकते हैं. पीएम नरेंद्र मोदी ने इस हादसे पर दुख जताया है और ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक भी मामले पर नजर बनाए हुए हैं। इस बीच मदद के लिए दक्षिण पूर्व रेलवे ने अलग-अलग हेल्पलाईन नंबर जारी किए हैं जिसपर आप संपर्क कर सकते हैं।
हेल्पलाईन नंबर पर करें संपर्क
हावड़ा हेल्पलाइन नंबर- 033-26382217
खरगपुर हेल्पलाइन नंबर: 8972073925 & 9332392339
बालासोर हेल्पलाइन नंबर: 8249591559 & 7978418322
शालीमार हेल्पलाइन नंबर: 9903370746
नवीन पटनायक की हालात पर नजर
बता दें कि इस घटना के बाद ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने मंत्री प्रमिला मल्लिक और विशेष राहत आयुक्त को घटनास्थल पर पहुंचने का निर्देश दिया है। वहीं बालासोर रेलवे स्टेशन से 22 सदस्यों वाली वाली एनडीआरएफ की पहली टीम पहले ही साइट पर पहुंच चुकी है। संट्रेलाइज्ड ट्रैफिक कंट्रोल (सीटीसी) से 32 सदस्यों की एक और टीम रवाना हुई। 47 घायलों को मेडिकल कॉलेज बालासोर में भर्ती कराया गया है। 132 घायलों को सोरो सीएचसी, गोपालपुर सीएचसी और खांटापाड़ा पीएचसी में भेजा गया है।
बालासोर के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी
यहां आडिआरएफ की चार यूनिट और 60 एंबुलेंस मौजूद है और बालासोर में इमरजेंसी कंट्रोल रूम का नंबर भी जारी किया गया है। यह नंबर है-06782262286। इस नंबर पर डायल कर पीड़ितों के बारे में जानकारी हासिल की जा सकती है। बता दें कि इस हादसे की तस्वीर बेहद भयावह है। ऐसे में प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है और मौत तथा घायलों की संख्या के बढ़ने की उम्मीद है।
Derailment of 12841 Shalimar – Chennai Coromandel Express
Howrah Helpline Number: 033-26382217
Kharagpur Helpline Number: 8972073925 & 9332392339
Balasore Helpline Number: 8249591559 & 7978418322
Shalimar Helpline Number: 9903370746
(Source: South Eastern Railway)
— ANI (@ANI) June 2, 2023
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक करें