पीएम ने यूएई में RuPay कार्ड भी लॉन्च किया
नई दिल्ली। यूएई (संयुक्त अरब अमीरात) (UAE) ने शनिवार को पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ ज़ायद’ (Order of Zayed) से सम्मानित किया। गौरतलब है कि पीएम मोदी तीन देशों की यात्रा के दूसरे चरण में शुक्रवार को यूएई पहुंचे थे। विदेशों में नकदी रहित लेनदेन का विस्तार करने के लिए पीएम ने यूएई में RuPay कार्ड भी लॉन्च किया है। बता दें कि मोदी को ये सम्मान द्विपक्षीय रणनीतिक संबंधों को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए दिया गया है। पीएम मोदी यह अवार्ड लेने के बाद यूएई से बहरीन के लिए रवाना हो गए हैं।
यह सम्मान पाने के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट कर बताया कि, ‘थोड़ी देर पहले led ऑर्डर ऑफ जायद ’से सम्मानित किया गया। एक व्यक्ति से अधिक, यह पुरस्कार भारत के सांस्कृतिक लोकाचार के लिए है और यह 130 करोड़ भारतीयों को समर्पित है। इस सम्मान के लिए मैं यूएई सरकार को धन्यवाद देता हूं।’ बता दें कि यह पुरस्कार यूएई के संस्थापक शेख जायद बिन सुल्तान अल नाहयान के नाम पर है। यह विशेष महत्व रखता है क्योंकि यह पुरस्कार पीएम मोदी को खाड़ी देश के नेता की जन्मशती के वर्ष में प्रदान किया जा रहा है। यूएई ने द्विपक्षीय रणनीतिक संबंधों को ‘बढ़ावा’ देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए मोदी को यह प्रतिष्ठित पुरस्कार प्रदान करने की घोषणा की थी।