रविदास मंदिर केस: 96 गिरफ्तार, 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे गए भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर

दिल्ली के तुगलकाबाद में संत रविदास मंदिर (Ravidas Temple) के पुनर्निर्माण की मांग को लेकर दलित संगठनों के प्रदर्शन के सिससिले में भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर सहित 96 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं

दिल्ली के तुगलकाबाद में संत रविदास मंदिर (Ravidas Temple) के पुनर्निर्माण की मांग को लेकर दलित संगठनों के प्रदर्शन के सिससिले में पुलिस ने भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद (Bhim Army chief Chandrashekhar Azad) सहित 96 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. इन लोगों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर ढहाया गया था मंदिर
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के आदेश पर दिल्ली विकास प्रधिकरण (DDA) ने तुगलकाबाद में संत रविदास का मंदिर ढहा दिया था. आरोप था कि मंदिर सरकारी ज़मीन पर बना हुआ है. मंदिर ढहाने के बाद से ही बवाल शुरू हो गया. दिल्ली से लेकर हरियाणा, पंजाब, एमपी और राजस्थान समेत अन्‍य राजयों में मंदिर ढहाए जाने के विरोध में प्रदर्शन शुरू हो गए.

बुधवार को देशभर से संत रविदास के भक्‍तों का जत्था दिल्ली में आ धमका. प्रदर्शन के बाद लौटते हुए भक्तों ने जगह-जगह तोड़फोड़ भी की और वाहनों को आग लगा दी. इसके अलावा प्रदर्शनकारी पुलिस के साथ भी भिड़ते नज़र आए. वहीं, भीम आर्मी के प्रमुख चन्द्रशेखर को हिरासत में भी ले लिया गया.

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts