#Safaigiri17: आज सजेगा सफाईगीरी का मंच, हिस्सा लेंगे कई दिग्गज

इंडिया टुडे ग्रुप के सफाईगीरी अवार्ड का तीसरा संस्करण आज आयोजित होगा. गांधी जयंती के मौके पर दोपहर 12 बजे से नई दिल्ली के होटल द ललित के क्रिस्टल बॉलरूम में सफाईगीरी अवॉर्ड का वितरण किया जाएगा. इस बार पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि देश के उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू होंगे.

आपको बता दें कि इंडिया टुडे ग्रुप ने सफाईगीरी अवॉर्ड की शुरुआत 2015 में किया था. गौरतलब है कि उसी साल पीएम मोदी के स्वच्छ भारत अभियान की भी लॉन्चिंग हुई थी. इस साल इस समारोह की थीम ‘गंदगी दहन सफाईगीरी के संग’ है, जिसका लक्ष्य आज हमारे देश की प्रमुख बुरी चीजों को ध्वस्त करना है और देश के क्लीन चैंपियन्स का सम्मान करना है.

इंडिया टुडे सफाईगीरी अवॉर्ड्स और सिंगथोन पूरे दिन भर का कार्यक्रम होगा. कार्यक्रम में सेलिब्रेशन और सफाईगीरी के संदेश को फैलाने के लिए संगीत की दुनिया के कई बड़े नाम भी शामिल होंगे. बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर उन महिला चैंपियनों को पुरस्कार प्रदान करेंगी, जिन्होंने अपना संदेश स्वच्छता ही सेवा बनाया. इसके साथ ही उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू भी 16 सफाई चैंपियनों को पुरस्कार प्रदान करेंगे.

ये है पूरा कार्यक्रम-

01.00- 01.05: जयस, शानमुखप्रिया और ध्रुन टिक्कू द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत

01.05- 01.15: इंडिया टुडे ग्रुप की एडिटोरियल डायरेक्टर कली पुरी द्वारा स्वागत भाषण

01.15- 01.45: सिंगर फाजिलपुरिया द्वारा इंडिया टुडे सफाईगीरी लॉन्चिंग

01.45- 02.30: प्लेबैक सिंगर तुलसी कुमार के साथ बातचीत और उसके बाद विजेताओं का अभिनंदन

02.30-03.15: प्लेबैक सिंगर जैसलीन रॉयल के साथ बातचीत और उसके बाद विजेताओं का अभिनंदन

03.15-04.00: एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर द्वारा इंडिया टुडे सफाईगीरी लॉन्चिंग और उसके बाद विजेताओं का अभिनंदन

04.00-04.45: सिंगर अरमान मलिक से बातचीत और उसके बाद विजेताओं का अभिनंदन

04.45-05.00: प्लेबैक सिंगर शाशा तिरुपति के साथ बातचीत और उसके बाद विजेताओं का अभिनंदन

05.00-05.30: चाय/कॉफी ब्रेक

05.30-05.45: जयस, शानमुखप्रिया और ध्रुन टिक्कू के साथ बातचीत

05.45-06.30: सिंगर अमित मिश्रा के साथ बातचीत और उसके बाद विजेताओं का अभिनंदन

06.30-07.15: सिंगर अंकित तिवारी के साथ बातचीत और उसके बाद विजेताओं का अभिनंदन

07.15-07.50: सिंगर नाकाश अजीज के साथ बातचीत और उसके बाद विजेताओं का अभिनंदन

07.50-08.30: सिंगर मोहित चौहान के साथ बातचीत और उसके बाद विजेताओं का अभिनंदन

08.30-08.35: इंडिया टुडे ग्रुप के चेयरमैन और इडिटन-इन-चीफ अरुण पुरी द्वारा कीनोट एड्रेस

08.35-08.45: उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू द्वारा कीनोट एड्रेस

08.45-09.20: अरुण पुरी और वेंकैया नायडू द्वारा इंडिया टुडे सफाईगीरी अवार्ड वितरण

09.20 से: डिनर

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts