बॉलीवुड डेस्क. सारा अली खान ने 2018 में अभिषेक कपूर की फिल्म ‘केदारनाथ’ से अपना एक्टिंग डेब्यू किया। फिल्म में उनके साथ सुशांत सिंह राजपूत थे। इसके एक महीने बाद ही वे रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सिम्बा’ में रणवीर सिंह के अपोजिट नजर आईं थीं। केदारनाथ के लिए सारा के अभिनय की काफी सराहना हुई वही सिम्बा ने बॉक्स आफिस पर बहुत अच्छी कमाई की थी।
बढ़ गई सारा की ब्रांड वैल्यू : ट्रेड एक्सपर्ट्स कहते है,- “सारा बेस्ट एक्ट्रेसेस में से एक है। उनके दो फिल्मों के बाद ही उनकी ब्रांड वैल्यू अच्छी खासी बढ़ गई है। उनके पास फिल्मों के कई ऑफर्स के साथ ही कुछ बड़ी ब्रांड डील्स भी हैं। इस वजह वे इन-डिमांड न्यू एक्ट्रेस कहलाती हैं। वे साल भर में सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाली एक्ट्रेस बन गई हैं
डेब्यू ईयर में ही कमाए 30 करोड़ : सारा अली खान ने अपने डेब्यू ईयर में ही करीब 30 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। हालांकि इस फिगर के बारे में कभी उन्होंने आधिकारिक तौर पर बातचीत नहीं की है। अगले साल सारा वरुण धवन के साथ ‘कुली नंबर 1’ और कार्तिक आर्यन के साथ ‘लव आज कल’ के सीक्वल में नजर आएंगी।
[…] (adsbygoogle=window.adsbygoogle||[]).push({}); Source link […]