जाम हुईं ह्यूस्‍टन की सड़कें Howdy Modi में शरीक होने को पहुंचे हजारों लोग

अमेरिका के ह्यूस्टन (Huston) में आज रात भारतीयों का सबसे बड़ा शो हाउडी मोदी (Howdy Modi) शुरू होने वाला है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) व्हाइट हाउस से निकल चुके हैं.

टेक्सास: हाउडी मोदी (Howdy Modi) कार्यक्रम में शिकरत करने के लिए हजारों की तादाद में लोग अमेरिका के ह्यूस्‍टन शहर में पहुंच रहे हैं. ह्यूशन शहर को देखकर आज ऐसा लग रहा है कि मानों वहां कोई बहुत बड़ा उत्‍सव मनाया जा रहा है. ह्यूस्‍टन शहर में जिधर देखो, लोग एक ही दिशा में जाते हुए नजर आ रहे हैं और यह दिशा शहर के एनआरजी स्‍टेडियम की तरफ जाती है.

ह्यूस्‍टन शहर की सड़कों का आलम यह है कि चारों तरफ लगी वाहनों की लंबी कतारें लंबे जाम में तब्‍दील हो गई हैं. बावजूद इसके, लोगों में हाउडी मोदी (Howdy Modi) कार्यक्रम में शरीक होने का इस कदर जुनून सवार है कि वे अपनी कारों को स्‍टेडियम से कई किलोमीटर पैदल पार्क कर पैदल ही स्‍टेडियम की तरफ निकल पड़े हैं. अमेरिका के किसी शहर में शायद पहली बार होगा, जब‍ इतना बड़ा गैर अमेरिकी जनसमुदाय एक साथ किसी शहर में एकत्रित हुआ होगा.

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts