Virat Kohli Record: पहले ही दिन कोहली ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. भारत के दूसरे सबसे सफल बल्लेबाज बन गए हैं.
नई दिल्ली: Virat Kohli Record: टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच कल दूसरे टेस्ट का पहला मुकबला खेला गया. जिसमें टीम इंडिया ने कमाल की शुरुआत करते हुए एक बार फिर से वेस्टइंडीज को विकटों के लिए तरसा दिया. कप्तान रोहित शर्मा के साथ यशस्वी ने शानदार खेल दिखाया. हालांकि दोनो ही शतक नहीं लगा सके. अर्धशतक बनाकर ही आउट हो गए. रोहित के बल्ले से 80 और जायसावल के के बल्ले से 57 रन निकले. हालांकि अभी कोहली क्रीज पर मौजूद हैं. और शतक के नजदीक जाते जा रहे हैं. कोहली अभी 87 के निजी स्कोर पर नाबाद हैं. लेकिन कल ही कोहली एक खास रिकॉर्ड अपने नाम करने में सफल रहे. अब बस ये किंग सचिन से ही पीछे है.
25,500 का जादुई आंकड़ा किया अपने नाम
हम जिस रिकॉर्ड की बात कर रहे हैं वो जुड़ा है रनों से. इंटरनेशनल क्रिकेट में 25500 का आंकड़ा पार करने वाले कोहली भारत के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. सबसे आगे भारत के सचिन हैं जिनके नाम 34357 रन मौजूद हैं. वहीं ओवरऑल की बात करें तो कोहली का नंबर पांचवां आता है.
इंटरनेशन क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
- 1. सचिन तेंदुलकर (भारत) – 34357 रन
- 2. कुमार संगकारा (श्रीलंका) – 28016 रन
- 3. रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया) – 27483 रन
- 4. महेला जयवर्धने (श्रीलंका) – 25957 रन
- 5. विराट कोहली (भारत) – 25,548 रन
- 6. जैक कैलिस (साउथ अफ्रीका) – 25534 रन
- 7. राहुल द्रविड़ (भारत) – 24208 रन
उम्मीद करते हैं कि विराट कोहली ऐसे ही एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड अपने नाम करते जाएं. हालांकि कहा जा रहा है कि कोहली अपने करियर के आखिरी दौर में हैं. पर अगर फिटनेस या फिर फॉर्म की बात करें तो कोहली सभी से आगे हैं.
Sharing my remarks at the G20 Labour and Employment Ministers' Meeting. @g20org https://t.co/lyCVUY5lwz
— Narendra Modi (@narendramodi) July 21, 2023
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक करें