नई दिल्ली : Whatsapp की तरफ से एंड्रायड और ios यूजर्स को लाइव लोकेशन के साथ ही डिलीट फॉर एवरीवन फीचर दिए जाने के बाद अब नया फीचर दिए जाने की संभावना है. नया फीचर यूजर्स के लिए काफी उपयोगी साबित हो सकता है. एक रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी व्हाट्सएप में पेमेंट ऑप्शन जोड़ने की तैयारी कर रही है. इसे दिसंबर तक लॉन्च किया जा सकता है. यह फीचर शुरू हुआ तो आप अपने कॉन्टैक्ट्स के बीच डिजीटल ट्रांजेक्शन से रकम ट्रांसफर कर पाएंगे.
व्हाट्सएप के इस नए फीचर के बारे में पिछले काफी दिनों से चर्चा चल रही थी. अब एक नई रिपोर्ट से इस बारे में जानकारी मिल रही है. फैक्टर डेलीकी रिपोर्ट के मुताबिक व्हाट्सएप पेमेंट फीचर पर पिछले काफी समय से काम कर रहा है और अब यह आखिरी चरण में है. कंपनी एप में पेमेंट ऑप्शन देने की तैयारी कर चुकी है. उम्मीद की जा रही है कि यह फीचर दिसंबर में भारतीय बाजार के साथ ही अन्य देशों में भी आएगा.