नई दिल्ली, एएनआइ। आधार अनिवार्य करने के सरकार के फैसले का लगातार विरोध बढ़ता जा रहा है। अब भाजपा के ही वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी इसके खिलाफ खड़े हो गए हैं। उन्होंने मंगलवार को कहा कि वह इस संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखेंगे, जिसमें वह बताएंगे कि कैसे यह राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए एक खतरा है।
स्वामी ने ट्वीट कर यह बात कही है। फिलहाल आधार की अनिवार्यता का मामला सुप्रीम कोर्ट में है। स्वामी ने कोर्ट में यह मामला खारिज होने की उम्मीद जताई है।
— Subramanian Swamy (@Swamy39) October 31, 2017
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा सोमवार को मोबाइल-आधार लिंकिंग अप मामले में चुनौती देने वाली एक याचिका पर सरकार को नोटिस जारी करने के बाद स्वामी का यह ट्वीट सामने आया है। कोर्ट ने अगले चार हफ्तों में जवाब देने को कहा है। सुप्रीम कोर्ट की पांच जजों की संवैधानिक बेंच नवंबर के आखिरी हफ्ते में आधार कार्ड की ‘संवैधानिक वैधता’ के मामले की सुनवाई करेगी।