पणजी: आम आदमी पार्टी (आप) ने आज अपने पांचवें स्थापना दिवस पर अपनी इकाइयों का पुनर्निर्माण करके गोवा में वापसी का संकल्प लिया. पार्टी को वर्ष 2017 में गोवा विधानसभा चुनावों में करारी हार का सामना करना पड़ा था. पार्टी के राज्य संयोजक एल्विस गोम्स ने कहा, ‘‘परिणाम के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच निराशा थी, लेकिन हम दो महीने के भीतर इससे उबर गए और हमने पार्टी की इकाइयों के पुनर्निर्माण पर काम करना शुरू कर दिया.
’’उन्होंने कहा,‘‘आप ने कुछ विशेष निर्वाचन क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित किया है और हमें वहां लोगों से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है.’’ गोम्स ने कहा कि गोवा में भाजपा नीत मौजूदा सरकार के खिलाफ असंतोष के कारण लोगों को इस बात का एहसास हो गया है कि राज्य को ऐसी पार्टी की आवश्यकता है जो आम आदमी के कल्याण के लिए काम करे.
आम आदमी पार्टी (आप) के स्थापना दिवस के मौके पर दिल्ली के रामलीला मैदान में कुमार विश्वास ने मंच से बिना नाम लिए पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को खरी-खरी सुनाई. पार्टी से नाराज चल रहे कुमार विश्वास ने ने खुद को अभिमन्यु बताया. साथ ही कहा कि मैं अभिमन्यु हूं, मेरी हत्या में भी मेरी विजय है. दिलचस्प बात यह रही कि कुमार विश्वास जब ये बातें कर रहे थे तो मंच पर सीएम अरविंद केजरीवाल सहित आप के सभी बड़े नेता मौजूद थे.