एयर इंडिया को खरीदने में टाटा समूह ने दिखाई दिलचस्पी

नई दिल्ली: केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने गुरुवार को कहा कि एयर इंडिया की हिस्सेदारी खरीदने में टाटा समूह ने औपचारिक तौर पर दिलचस्पी दिखाई है. सरकार ने एयर इंडिया के विनिवेश के लिए अपनी मंजूरी दे दी है. एयर इंडिया पर 50 हजार करोड़ रुपये से अधिक का कर्ज है. सिन्हा ने एक निजी टीवी चैनल से कहा कि हमें बिल्कुल एयरलाइन (एयर इंडिया) के लिये इंडिगो के साथ-साथ टाटा की ओर से दिलचस्पी का संकेत मिला है. अब तक हमें जो संकेत मिले हैं वो औपचारिक हैं.

मंत्री ने कहा कि सरकार बोली लगाने की प्रक्रिया समयबद्ध तरीके से पूरा करने पर काम कर रही है और रुचि प्रकट करने के साथ-साथ बोली लगने में छह से आठ महीने लगने चाहिये. इससे पहले इंडिगो ने नागरिक उड्डयन मंत्रालय को पत्र लिखकर एयर इंडिया की उड़ान सेवाओं और खासतौर पर उसकी अंतरराष्ट्रीय सेवा को खरीदने में अपनी दिलचस्पी दिखाई थी.

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts