राजधानी भुवनेश्वर के खारवेल नगर में पुलिस ने स्पा की आड़ में सैक्स रैकेट चलाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. साथ ही पुलिस ने गिरोह के चंगुल से इंडोनेशिया की तीन महिलाओं सहित 5 महिलाओं को देर व्यापार के दलदल से मुक्त भी कराया.
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक पुलिस ने बीते शुक्रवार को मिली गोपनीय सूचना के आधार पर खारावेल नगर के यूनिट-4 इलाके में एक चार मंजिला इमारत की सबसे ऊपरी मंजिल पर चलने वाले स्पा में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान स्पा में विदेशी महिलाएं दो पुरुषों के साथ अशोभनीय अवस्था में पाई गईं.
डिप्टी पुलिस कमिश्नर सत्यब्रत भोई ने बताया, “हमने दोनों पुरुषों और स्पा के दो कर्मचारियों को गिरफ्तार कर लिया है. महिलाओं को देह व्यापार के चंगुल से मुक्त करा लिया गया है. हम विदेशी महिलाओं के पासपोर्ट, वीजा और अन्य दस्तावेजों की विधिमान्यता की जांच कर रहे हैं. विदेशी महिलाओं की आयु 30 से 39 वर्ष के बीच है.”
पुलिस ने बताया कि छापेमारी के दौरान स्पा का मालिक स्पा में मौजूद नहीं था. स्पा की आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ करने के लिए पुलिस ने सीधे छापेमारी नहीं की, बल्कि पहले कुछ पुलिसकर्मी सादी वर्दी में ग्राहक बनकर अंदर गए . उन्हें एक कमरे में ले जाया गया, जहां विदेशी महिलाएं पहले से मौजूद थी. इसके बाद ग्रीन सिग्नल मिलते ही बाहर तैनात पुलिसकर्मियों ने छापा मार दिया.
पुलिस ने बताया कि ये महिलाएं अक्सर भुवनेश्वर आती-जाती रहती थीं और पिछले एक सप्ताह से खांडागिरी इलाके में एक घर में किराए पर रह रही थीं. पुलिस ने यह भी बताया कि विदेशी महिलाएं टूरिस्ट वीजा पर भारत आई हुई थीं और कोलकाता से होकर वे भुवनेश्वर लाई गईं. पुलिस ने इस सेक्स रैकेट के पीछे स्थानीय दलालों का हाथ होने की शंका भी जाहिर की है.
पुलिस ने कहा, “हम विदेशी महिलाओं से अभी पूछताछ करेंगे कि उन्हें यहां लाने के लिए किसने संपर्क किया था. कानूनन भुवनेश्वर आते ही उनके केयरटेकर को पुलिस को इसकी सूचना देनी चाहिए थी.”
और जानकारी हासिल करने के लिए पुलिस ने विदेशी महिलाओं के मोबाइल फोन अपने कब्जे में ले लिए हैं. लड़कियों के पास से एक डायरी भी मिली है, जिसमें पुलिस को 150 से अधिक लोगों के नाम और उनके मोबाइल नंबर हाथ लगे हैं. ज्ञात हो कि बीते 20 महीने के दौरान पुलिस ने भुवनेश्वर में तीसरी बार इस तरह के अंतर्राष्ट्रीय सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है.