जबरदस्त माइलेज वाली नई स्विफ्ट स्पोर्ट्स 2017, जानिए फीचर्स

नई दिल्ली. जापान कार निर्माता कंपनी सुजुकी ने नई स्विफ्ट स्पोर्ट्स को टोक्यो मोटर शो 2017 में पेश किया है. कार को सितंबर में आयोजित 2017 फ्रैंकफर्ट मोटर शो में भी आधिकारिक रूप से दिखाया गया था. जापान में इस कार को 1,836,000 जापानी येन (करीब 10.62 लाख रुपए) से 2,050,920 जापानी येन (करीब 11.9 लाख रुपए) की कीमत में लॉन्च किया गया है. सुजुकी इस कार को भारत मे भी लॉन्च करने पर विचार कर रही है. जबकि साधारण सुजुकी स्विफ्ट हैचबैक को भारत में फरवरी 2018 में लाया जाएगा.

1.4-लीटर इंजन के साथ दमदार स्विफ्ट

सुजुकी स्विफ्ट स्पोर्ट 2017 में कंपनी ने 1.4-लीटर, 4 सिलिंडर बूस्टरजेट इंजन दिया है, जो 140 PS की पावर और 230 NM का टॉर्क जेनरेट करेगा. इंजन को 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। ग्राहक अपनी सुविधानुसार कोई एक विकल्प चुन सकते हैं.

पहले से हल्की होगी कार

मैनुअल गियरबॉक्स वाली कार में 970 किलो वजन और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाली कार में 990 किलो वजन है. इस लिहाज से ये मौजूदा मॉडल से 90 किलो तक हल्की है. मैनुअल ट्रांसमिशन वाली 2017 स्विफ्ट स्पोर्ट 16.4 kmpl और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाली 16.2 kmpl का माइलेज देती है।

इंटीरियर भी हैं दमदार

कार की बॉडी पहले से ज्यादा चमकीली होगी और इसके बेस की बात करें तो 17 इंच के व्हील दिए गए हैं. इंटीरियर के मामले में भी इसकी सीट को नया लुक दिया गया है, बकेट सीट इस और आकर्षक बनाती है. लेदर से ढका हुआ स्टीयरिंग व्हील दिया गया है. कैबिन के अंदर ‘Sport’ बैजिंग भी देखने को मिलेगी.

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts