मुंबई: किडनी के कैंसर से जूझ रहीं फिल्मकार कल्पना लाजमी की हालत बिगड़ने के बाद सोमवार सुबह उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ‘‘रूदाली’’, ‘‘दरमियां’’ और ‘‘दमन’’ जैसी फिल्मों के लिए मशहूर 61 वर्षीय फिल्मकार को बहुत कमजोरी महसूस होने के बाद एक उपनगरीय अस्पताल में ले जाया गया. कल्पना ने बताया, ‘‘आज सुबह मेरे हृदय की गति में कमी आयी और मैं असहज महसूस कर रही थी. मैं किडनी की बीमारी से ग्रसित हूं और मेरी दोनो किडनियां सही तरीके से काम नहीं कर रही है.’’
उन्होंने कहा, ‘‘कल मेरे पार्टनर ( भूपेन हजारिका ) की पुण्यतिथि थी . इसलिए मैं कार्यक्रम में शिरकत करने वाशी गयी थी . आज सुबह जब मैं उठी तो मैं बहुत कमजोरी महसूस कर रही थी . इसके बाद मुझे सघन निगरानी कक्ष में ले जाया गया .’’ लाजमी ने कहा कि चिकित्सकों के अनुसार अगले 24 से 48 घंटों में उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी.
उन्होंने कहा, ‘‘दो साल पहले मैं पूरी तरह बिस्तर पर थी. लेकिन अब ईश्वर की कृपा से मेरी हालत थोड़ी बेहतर है. मैं बिना किसी के सहारे के खुद से चलने के लिये खुद को डेढ़ साल और वक्त दूंगी.’’ कल्पना का हर हफ्ते डायलिसिस होता है .उन्होंने कहा, ‘‘मैं फिल्म समुदाय का मेरे साथ इस घड़ी में खडे़ होने के लिए धन्यवाद करती हूं . विशेष तौर अपनी मां, मेरे भाई और श्याम बेनेगल का लगातार समर्थन के लिए शुक्रिया अदा करती हूं .’’
[…] (adsbygoogle=window.adsbygoogle||[]).push({}); Source link […]