नई दिल्ली: कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता शशि थरूरमिस वर्ल्ड 2017 का खिताब जीतकर देश को गर्व का अनुभव देने वाली मानुषी छिल्लर के नाम का मजाक उड़ाकर बुरी तरह फंस गए। राष्ट्रीय महिला आयोग ने इसे छिल्लर का अपमान बताते हुए उन्हें तुरंत माफी मांगने को कहा है। ट्विटर यूजर्स ने भी इस पर नाराजगी जाहिर की, जिनमें अनुपम खेर भी शामिल हैं। बाद में शशि थरूर ने सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने छिल्लर का अपमान नहीं किया है।
थरूर ने छिल्लर का जिक्र करते हुए बीजेपी पर निशाना साधा और कहा, ‘हमारी मुद्रा को डिमोनिटाइज करना कितनी बड़ी गलती! बीजेपी को यह अहसास हुआ होगा कि भारतीय नकदी पूरी दुनिया पर हावी है। देखो, हमारा चिल्लर भी मिस वर्ल्ड बन गया।’
What a mistake to demonetise our currency! BJP should have realised that Indian cash dominates the globe: look, eve… https://t.co/CLit00tUEy
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor)
राष्ट्रीय महिला आयोग ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘NCW कांग्रेस नेता शशि थरूर के ट्वीट की निंदा करता है। उन्होंने हरियाणा और देश की बेटी की उपलब्धि का अपमान किया है, जिसने देश को गौरव दिलाया। क्या वह अपनी बेटी को चिल्लर कहेंगे। उन्हें तुरंत माफी मांगनी चाहिए।’
NCW condemn the tweet of @INCIndia leader @ShashiTharoor. He degraded the achievement of daughter of #haryana and… https://t.co/SrEzh0LVD5
— NCW (@NCWIndia) 1511093750000
एक्टर अनुपम खेर ने थरूर पर निशाना साधते हुए पूछा, ‘आपका स्तर इनता क्यों गिर गया है।’ कई ट्विटर यूजर्स ने पूर्व केंद्रीय मंत्री को घेरते हुए राहुल गांधी को भी लपेट लिया।
आपका स्तर इतना क्यों गिर गया है। https://t.co/ozVLFrBs0r
— Anupam Kher (@AnupamPkher) 1511089836000
@ShashiTharoor Logout Rahul Gandhi. Get back to your Account.
— Sir Ravindra Jadeja (@SirJadeja) 1511090660000
@ShashiTharoor चिल्लर और छिल्लर में अंतर होता है शशि जी ..मतलब राजनीतिक निशाना साधना हो तो कुछ भी ..हद है
— Rishita Mishra (@rishitamishr) 1511091186000
@ShashiTharoor Sir, This kind of tweet was not expected from a reputed politician like you. Mocking someone’s surna… https://t.co/rGM8HJJ595
— Supreeth (@S_holla1) 1511093390000