काजीरंगा: राष्ट्रीय उद्यान में मादा गैंडा का शिकार कर निकाल ले गए सींग काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में शिकारियों ने एक मादा गैंडा और उसके शावक का शिकार किया और उनके सींग निकाल लिए. वन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना कल रात हुई. उद्यान में इससे तीन दिन पहले भी एक अन्य मादा गैंडे को शिकारियों ने मार दिया था. मादा गैंडे और उसके शावक को तुनेकाती फॉरेस्ट कैंप के तहत उद्यान के बुरापहार रेंज में कल गोली मारी गई.
उद्यान के संभागीय वन अधिकारी रूहीनी वल्लभ सेकिया ने पीटीआई-भाषा को यह जानकारी दी. सुरक्षा बलों ने रात साढ़े ग्यारह बजे के आसपास गोलियों की आवाज सुनी जिसके बाद उन्होंने तलाशी अभियान चलाया.
उन्हें आज सुबह मादा गैंडा और उसका शावक मृत मिले. उन्होंने बताया कि घटनास्थल से एके-47 के खाली खोल मिले हैं. इस घटना के साथ काजीरंगा में इस वर्ष मारे गए गैंडों की संख्या पांच तक पहुंच गई. पिछले वर्ष 18 गैंडों को शिकारियों ने निशाना बनाया था.