उत्तर कोरिया के सरकारी मीडिया के मुताबिक किम जोंग की निगरानी में मिसाइल हमले का अभ्यास किया गया है.
इस अभ्यास में उत्तर कोरिया की कई मिसाइलों का इस्तेमाल हुआ है.
रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर कोरिया के होदो प्रायद्वीप से छोटी दूरी की गई मिसाले जापानी सागर में दागी गई हैं.
उत्तर कोरिया की ओर से की गई घोषणा के मुताबिक देश के नेता किम जोंग उन ने ‘देश की युद्धक क्षमता बढ़ाने’ के लिए मिसाइलें दागने के आदेश दिए.
इसी बीच अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने ट्वीट करके कहा है कि उन्हें विश्वास है कि किम जोंग उन बेहतर रिश्तों के रास्ते को नुक़सान नहीं पहुंचाएंगे.