नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) के नेता डॉक्टर कुमार विश्वास ने रविवार को पार्टी का ‘वर्जन-2’ लांच किया है. कुमार विश्वास के आधिकारिक ट्विटर पेज पर दी गई जानकारी के मुताबिक ‘वर्जन-2’ का मतलब आम आदमी पार्टी में बदलाव करना नहीं, पार्टी को पुराने स्वरूप में लाना है. रविवार को कुमार विश्वास की मौजूदगी में कई पुराने कार्यकर्ताओं ने दोबारा AAP की सदस्यता ली. इस दौरान कुमार विश्वास ने कई पुराने कार्यकर्ताओं से अलग-अलग मुलाकात की और उनका सम्मान किया. इस दौरान कई ऐसे लोगों ने दोबारा AAP की सदस्यता ली, जिन्होंने पार्टी के निर्माण के वक्त मेहनत से जुटाए पैसे दान किए थे. उन्होंने अपील की कि सारे गिले-शिकवे भुलाकर पार्टी में अधिकार समझकर काम में जुट जाएं.
कुछ यूं अलग है AAP का वर्जन-2
डॉक्टर कुमार विश्वास ने बताया कि जब रामलीला मैदान और जंतर-मंतर पर पार्टी की स्थापना हुई थी, तब हमने प्रण लिया था कि AAP में हर फैसले छोटे-छोटे से कार्यकर्ता से पूछकर लिया जाएगा. शुरुआत में हमने इसी बात को फॉलो भी किया था. हमने कार्यकर्ताओं से पूछकर विधानसभा और लोकसभा के टिकट बांटे थे. अपराधियों और भ्रष्टाचारियों को पार्टी से दूर रखा था. हर स्तर पर पार्टी में पारदर्शिता थी. पिछले कुछ समय में पार्टी अपने बेसिक से भटक गई है. AAP के वर्जन-2 में हमारा लक्ष्य है पार्टी को बेसिक पर लौटाना है.
पार्टी में शामिल किए जाएंगे एंटी वायरस
कुमार विश्वास ने कहा कि पार्टी में जब भटकाव हुआ तो हमने पार्टी के अंदर मजबूती से बात को उठाया, जिसके बाद हम पार्टी को बेसिक सिद्धांतो पर लौटाने में जुट गए हैं. पार्टी से नाराज हो चुके कार्यकर्ताओं को दोबारा जोड़ने का काम शुरू हो चुका है. पार्टी का भटकाव रोकने के लिए कुछ ‘एंटी वायरस’ लगाए जा रहे हैं। एंटी वायरस बताएंगे कि पार्टी का कौन सा जनप्रतिनिधि कैसा काम कर रहा है.
कुमार विश्वास ने कहा कि जब रामलीला मैदान में पार्टी की स्थापना हुई थी, तो वहां 5 लाख से ज्यादा लोग मौजूद थे. इस बार पार्टी के 5वें स्थापना दिवस पर रामलीला मैदान में महज 5 हजार कुर्सियां थीं. वायरस की वजह से ये संख्या इतनी तेजी से गिरी हैं. एंटी वायरस कमियों को दूर कर फिर से विशाल जनसमर्थन जुटाने में मदद करेगी.
कार्यकर्ता तय करेंगे कौन जाएगा राज्यसभा
कुमार विश्वास ने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता तय करेंगे कि कौन राज्यसभा जाएगा. हमारा लक्ष्य तो पार्टी को बढ़ाना है, पार्टी बढ़ेगी तभी तो कोई लोकसभा या राज्यसभा पहुंचेगा. हमें इस बात का भी ख्याल रखना चाहिए कि खुद कुर्सी पाने के लिए पार्टी के सीनियर लोगों की राजनीतिक हत्या न की जाए. यहां गौर करने वाली बात यह रही कि कुमार विश्वास की ओर से दिल्ली मुख्यालय में आयोजित किए गए इस कार्यक्रम में सीएम अरविंद केजरीवाल, उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया शामिल नहीं हुए.