चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव का कहना है कि अगर भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने तीसरे और अंतिम वनडे में उन्हें अंतिम एकादश में मौका मिलता है तो वह घरेलू दर्शकों के सामने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिये तैयार हैं. कुलदीप का बचपन यहां की गलियों में गुजरा, इसी ग्रीन पार्क मैदान में क्रिकेट सीखा. उन्होंने कहा, ‘अगर तीसरे वनडे में मुझे अंतिम ग्यारह में चुना गया है तो मैं अपने जीवन का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करूंगा. अपने मैदान में घरेलू दर्शकों के सामने की बात सोचकर बहुत रोमांचित हूं.’ कानपुर के ग्रीन पार्क का यह पहला दिन रात्रि एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच होगा.
कुलदीप ने कहा, ‘देश दुनिया में कहीं भी खेलो, लेकिन अपने शहर अपने मैदान और अपने लोगों के बीच क्रिकेट खेलने का जोश और जुनून कुछ अलग ही होता है. मैं इसी कानपुर शहर में पैदा हुआ यहां की गलियों में बड़ा हुआ, यहीं पढ़ाई की, यहीं क्रिकेट की एबीसीडी सीखी.’ मैच के बारे में क्या कोई विशेष रणनीति बनाई है तो उन्होंने कहा, ‘अगर मुझे अंतिम एकादश में चुना जाता है तो मैं अपनी रणनीति मैदान में ही दिखाऊंगा.