कोर्ट में शादी करने पहुंचा प्रेमी जोड़ा, बजरंग दल ने ‘लव जिहाद’ बता कर किया हंगामा

देश का क़ानून कहता है कि युवक-युवती अगर बालिग हैं और अपनी मर्जी से शादी करना चाहते हैं तो उनके रास्ते में कोई भी बाधा नहीं डाल सकता. लेकिन बुधवार को दो अलग-अलग समुदाय के युवक-युवती मेरठ कचहरी में कोर्ट मैरिज के लिए पहुंचे तो बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने वहां पहुंच कर हंगामा कर दिया. इसे लव जिहाद का मामला बताते हुए उन लोगों ने युवक-युवती के साथ बदसलूकी की कोशिश भी की.

दरअसल युवक मुस्लिम है और मेरठ पुलिस ने उसे शामली का रहने वाला बताया है. वहीं युवती हिन्दू है और गौतमबुद्धनगर जिले की रहने वाली है. 26 सितंबर को ये फरीदाबाद के एसजीएम नगर से अपने चाचा के घर से लापता हो गई थी. फरीदाबाद के एसजीएम थाने में शिकायत मिलने के बाद युवती की गुमशुदगी का केस दर्ज किया गया. युवती बीते दो साल से फरीदाबाद में चाचा के घर पर रह कर पढ़ाई कर रही थी. वो बीए सेकेंड इयर की छात्रा है. युवती के चाचा दिल्ली पुलिस में हवलदार हैं.

एनआईटी, फरीदाबाद के एसीपी शाकिर हुसैन के मुताबिक 27 सितंबर को फरीदाबाद पुलिस को मेरठ पुलिस से सूचना मिली कि युवती मेरठ में हैं. फरीदाबाद पुलिस लड़की को मेरठ से लेकर आई. एसीपी ने बताया कि युवती ने 164 के तहत मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज कराया जिसमें उसने कहा कि वो बालिग है और अपनी मर्जी के साथ युवक के साथ गई थी.

लड़की ने ये भी कहा कि उस पर कोई दबाव नहीं था. एसीपी ने साफ किया कि युवती के बयान के आधार पर ही आगे कार्रवाई की जाएगी. मेरठ में हंगामे के बारे में कहा कि इस बारे में वो कुछ नहीं कह सकते ये मेरठ पुलिस का मामला है. फरीदाबाद में युवती की गुमशुदगी का केस दर्ज था और युवती को मेरठ से लाकर उसका बयान दर्ज करा दिया गया है. इस मामले में लड़की से बात करने की कोशिश की गई तो वो कैमरे से बचती नजर आई.

बता दें कि 27 सितंबर को मेरठ में युवक-युवती के कोर्ट मैरिज के लिए पहुंचने पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने काफी हंगामा किया था. इस मौके पर पुलिस से भी उनकी खूब कहा-सुनी हुई थी. पुलिस ने जब युवक-युवती को अपने साथ ले जाना चाहा तो दोनों को पुलिस जीप से बाहर खींचने की कोशिश भी की गई.

बजरंग दल के प्रांतीय संयोजक बलराज डूंगर ने कहा कि लड़की नाबालिग लगती है. डूंगर ने आरोप लगाया कि लड़की को बहला-फुसला कर शादी के लिए तैयार किया गया लगता है. डूंगर ने इसे सीधे सीधे लव जिहाद का मामला बताया.

फरीदाबाद पुलिस बेशक लड़की के बयान के आधार पर आगे कार्रवाई करने की बात कर रही है. लेकिन बड़ा सवाल ये है कि अगर दो बालिग अपनी मर्जी से शादी करना चाहते हैं तो मेरठ में बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने कानून हाथ में लेकर हंगामा किस अधिकार से किया. हंगामा करने वालों के खिलाफ क्या कार्रवाई होगी, ये जवाब मेरठ पुलिस को देना है.

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts