कोहली और बीसीसीआई आमने-सामने

नई दिल्ली: अब जबकि श्रीलंका के खिलाफ दो दिसम्बर से तीसरा टेस्ट 2 दिसम्बर से दिल्ली में शुरू होने जा रहा है, वहीं कप्तान विराट कोहली सहित पूरी टीम ने बीसीसीआई के सामने एक बड़ी मांग रख दी है. बोर्ड को साफ तौर पर मैसेज पहुंचा दिया गया है. मुद्दा इतना बड़ा हो चला है कि इस मुद्दे पर कोहली पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और कोच रवि शास्त्री को साथ लेकर सुप्रीम कोर्ट द्वारा बीसीसीआई के संचालन को लेकर गठित की गई कमेटी के चेयरमैन विनोद राय के साथ मुलाकात करने जा रहे हैं.

ज्यादा दिन पहले की बात नहीं है, जब विराट कोहली ने कड़े शेड्यूल को लेकर बीसीसीआई पर सार्वजनिक रूप से निशाना साधा था. कोहली की इस बात को बोर्ड ने भी स्वीकार किया था. यही वजह रही कि दक्षिण अफ्रीकी दौरे से पहले कोहली को थकावट से बचाने के लिए बोर्ड ने भारतीय कप्तान को श्रीलंका के खिलाफ खेले जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज से आराम दे दिया. लेकिन अब कोहली एक नई मांग के साथ सामने आए हैं और इसने बीसीसीआई को विचलित कर दिया है. वहीं, विराट ने बोर्ड पर अपनी तरफ से दबाव बनाने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी है और उन्होंने अपनी इस मांग में धोनी और रवि शास्त्री को भी साथ ले लिया है. उम्मीद है कि दिल्ली में तीसरा टेस्ट मैच खत्म होने के बाद इन तीनों की विनोद राय से मुलाकात होगी. चलिए अब हम आपको कोहली की इस विराट मांग के बारे में भी बता देते हैं.

दरअसल विराट एंड कंपनी चाहती है कि खिलाड़ियों को बोर्ड को होने वाली सलाना कमाई से उनका वाजिब हिस्सा मिले. यही कारण है कि पूरी टीम की मांग है कि उन्हें सालाना अनुबंध के तहत दिए जाने वेतन में भारी इजाफा हो. बता दें कि पिछले सेशन (2016-17) के लिए ही बीसीसीआई ने खिलाड़ियों के वेतन को दोगुना कर दिया था. इसके तहत ए श्रेणी के खिलाड़ियों के वेतन को एक की जगह दो करोड़ कर दिया गया था. वहीं बाकी के दो ग्रेडों के खिलाड़ियों को भी दोगुना करके क्रमशः एक करोड़ और पचास लाख रुपये कर दिया गया था. लेकिन अब जबकि हाल ही में बीसीसाीआई ने आईपीएल के अगले चार साल के प्रसारण अधिकार करीब 16,000 करोड़ रुपये में बेचे हैं, तो खिलाड़ी चाहते हैं कि उन्हें भी इस कमाई में से हिस्सा मिले.

बता दें कि खिलाड़ियों का कॉन्ट्रैक्ट 30 सितम्बर को खत्म हो गया है और अब बीसीसीआई साल 2017-18 के लिए खिलाड़ियों को नया अनुबंध प्रदान करेगा. अब कोहली की विराट मांग का बोर्ड पर कितना असर होता है, यह अगले कुछ ही दिनों में आपको पता चल जाएगा. लेकिन एक बात साफ तौर पर कही जा सकती है कि खिलाड़ियों की यह मांग दो सौ फीसदी जायज है.

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts