नई दिल्ली : टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और पूर्व कोच अनिल कुंबले के बीच विवाद को महीनों बीत चुके हैं. अनिल कुंबले के कोच पद छोड़ने के बाद अब टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री हैं. कुंबले-कोहली के बीच विवाद इसी साल हुई भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के दौरान पनपा था. कहा जा रहा था कि भारत के पहले चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को लेकर कोहली और कुंबले के बीच यह विवाद शुरू हुआ था. इसके बाद यह विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि अनिल कुंबले ने कोच पद से इस्तीफा दे दिया.
अनिल कुंबले और विराट कोहली के बीच हुए इस विवाद पर कई लोगों ने अपनी राय सामने रखी थी. इस मुद्दे पर कुछ लोग अनिल कुंबले के साथ खड़े तो बहुत से लोगों ने विराट कोहली का साथ भी दिया. अब इस विवाद के कई महीनों पर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ ने इस पर अपनी चुप्पी तोड़ी है.
राहुल द्रविड़ ने इस विवाद को भारतीय क्रिकेट का बेहद दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है. एक न्यूज चैनल से बातचीत में द्रविड़ ने कहा कि, अनिल कुंबले के साथ जो हुआ वह दुर्भाग्यपूर्ण और असम्मानजनक था.
इसी साल जून में चैंपियंस ट्रॉफी खत्म होने के दो दिन बाद ही अनिल कुंबले ने टीम इंडिया के कोच पद से इस्तीफा दे दिया था और इसकी जानकारी खुद टि्वटर पर शेयर की थी. इससे पहले कोच और कप्तान के विवाद को खत्म करने की काफी कोशिशें की गई थीं, लेकिन सभी नाकाम रहीं.
कुंबले ने टि्वटर पर पोस्ट किया था, ‘कप्तान को उनकी शैली को लेकर कुछ दिक्कतें हैं और वह नहीं चाहते कि मैं हेड कोच के तौर पर टीम के साथ आगे भी जुड़ा रहूं.’
इस विवाद पर बात करते हुए द्रविड़ ने कहा कि, जो भी अनिल कुंबले के साथ हुआ, वह कतई ठीक नहीं था. सच्चाई क्या है और बंद दरवाजे के पीछे क्या होता है, मैं उस पर टिप्पणी नहीं करना चाहता. लेकिन इतना जरूर कहूंगा कि जो भी हुआ दुर्भाग्यपूर्ण था और विशेषकर अनिल जैसे किसी के लिए, जो नि:संदेह महान हैं.’
आईडिया टीवी न्यूज
गौरव तिवारी
एडीटर इन चीफ