खुशखबरी : ट्विटर पर बढ़ेगी अक्षर सीमा, अब इतने करेक्‍टर लिख सकेंगे

सैन फ्रांसिस्को : ट्विटर पर एक्टिव रहने वाले लोगों के लिए खुशखबरी है. खबर है कि ट्विटर की तरफ से अब ट्वीट पर लिखने की शब्‍द सीमा बढ़ाई जाएगी. अभी ट्विटर पर लिखने की शब्‍द सीमा 140 करेक्‍टर है. अभी कुछ लोग ट्विटर का प्रयोग इसलिए नहीं करते क्‍योंकि उस पर लिखने की सीमा महिज 140 अक्षर है. अब ट्विटर ने घोषणा की है कि जल्द ही इस सीमा को दोगुना बढ़ाकर 280 अक्षर किया जा सकता है. इस बदलाव के साथ ही ट्विटर सोशल मीडिया पर अपने विस्‍तार का प्‍लान कर रहा है. कंपनी ने इस संबंध में एक प्रायोगिक परीक्षण की अनुमति दी है.

ट्विटर ने कहा कि यह नई सीमा उसकी 140 अक्षर की पहचान के साथ एक बड़ा परिवर्तन होगा. ट्विटर के कई यूजर्स के लिए यह ‘खीझ का बड़ा कारण’ है और इसी को दूर करने के लिए वह इस नई सीमा का परीक्षण करेगी. ट्विटर के मुख्य कार्यकारी जैक डोरसे ने बताया कि 280 अक्षरों वाला पहला ट्वीट कैसा हो सकता है?

यह भी पढ़ें : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ट्विटर पर सिर्फ 1 को करते हैं फॉलो!

उन्होंने ट्वीट किया, ‘यह एक छोटा बदलाव है, लेकिन हमारे लिए बहुत बड़ा कदम है. 140 अक्षरों की सीमा को हमने अपनी मर्जी से चुना था. इस बात पर गर्व है कि हमारे पास कितनी विचारवान टीम है जिसने ट्वीट करने की कोशिश करने वालों की वास्तविक समस्या को हल करने के लिए काम किया है.’

यह भी पढ़ें : ट्विटर पर हर सवाल का जवाब देने वाले वीरेंद्र सहवाग इस एक बात पर क्यों हो गए खामोश?

कंपनी ने कहा कि शुरुआत में यूजर्स के एक ‘छोटे समूह’ को ही 280 अक्षर की सीमा वाला ट्वीट करने का विकल्प दिखेगा. यह तब तक रहेगा जब तक कंपनी इस बदलाव को पूरी तरह लागू करने का निर्णय नहीं ले लेती.

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts