गुरुग्राम: एंबियंस मॉल में चोरी

दिल्ली गुरुग्राम बॉर्डर पर स्थित एंबियंस मॉल की पार्किंग में खड़ी एसआईएस कंपनी की वैन से 90 लाख रुपये चोरी करने का मामला सामने आया है. पुलिस के मुताबिक कंपनी एटीएम में पैसे डालने आई थी. पुलिस के अनुसार कंपनी का एक कर्मचारी रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गया. पुलिस आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच कर रही है.

पुलिस के मुताबिक वारदात के वक्त एसआईएस कंपनी के चार कर्मचारी जिसमें एक वैन चालक, एक सिक्योरिटी गार्ड और दो एटीएम में कैश डालने वाले कर्मचारी मौजूद थे. एसआईएस कंपनी के ये सभी कर्मचारी दिल्ली गुरुग्राम बॉर्डर पर स्थित एंबियंस मॉल के ग्राउंड फ्लोर पर सिटी बैंक के एटीएम में करीब एक करोड़ रुपये डालने के लिए आए थे. पुलिस के मुताबिक कंपनी के ही एक कर्मचारी हेमंत पर आरोप है कि हेमंत रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गया है. पुलिस आरोपी के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच कर रही है.

 गुरुग्राम पुलिस इस मामले में आरोपी के एक साथी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पुलिस मॉल में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक टीम का गठन कर आरोपी की गिरफ्तारी करने की कोशिश में जुटी है. हालांकि इससे मॉल की सुरक्षा पर जरूर सवाल खड़े हो रहे हैं.
    ssss

    Leave a Comment

    Related posts